आधार कार्ड (Aadhar card) आज के सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। प्राइवेट और सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए भी बेहद जरूरी हो गया है आधार कार्ड। ऐसे में इसे एक्टिव रखना महत्वपूर्ण हो जाता है। भारत के हर नागरिक को यूआईडीएआई के द्वारा 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या दी जाती है, जिसे आधार संख्या भी कहते हैं। यह पहचान के साथ-साथ पते के प्रूफ का भी काम करता है।
वैसे दूसरी तरफ आधार का इस्तेमाल कर आप कई सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा आधार का इस्तेमाल कर चुटकियों में बैंक अकाउंट खुलवाने जैसे काम किए जा सकते हैं। इसी वजह से आधार को सुरक्षित व अपडेटेड रखना जरूरी होता है। कई कारणों से आधार को डिसेबल भी कर दिया जाता है। ऐसे में आप कई सेवाओं का लाभ उठाने से वंचत हो सकते हैं। हालांकि आधार को वेरिफाई करना बहुत आसान है। यह काम आप घर बैठे भी कर सकते हो।
क्यूआर कोड से ऐसे करें वेरिफाई
-आधार कार्ड पर छपे क्यूआर कोड (QR code) से भी उसे वेरिफाई करना आसान है
-इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एमआधार ऐप डाउनलोड करना होगा। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या अन्य आधिकारिक ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
– अब आप ऐप को खोलें और उसमें बने क्यूआर कोड के ऑप्शन पर क्लिक करें। स्क्रीन के दाहिने साइड में ऊपर के कोने में आपको क्यूआर कोड का आइकन मिल जाएगा।
ये भी पढ़े: Aadhar Card पर लगी भद्दी फोटो को हटवाएं और सुन्दर फोटो लगवाएं, जानिए इसका आसान तरीक़ा
-आइकन पर क्लिक करते ही आपके फोन का कैमरा खुल जाएगा। कैमरे को उस आधार कार्ड पर छपे क्यूआर कोड की तरफ करें, जिसे आप वेरिफाई करना चाहते हैं।
-ऐप आपके क्यूआर कोड को स्कैन करेगा और संबंधित कार्ड के होल्डर के नाम, लिंग, जन्म दिन, पता और फोटो जैसी जानकारियां दिखा देगा। ये डिटेल्स यूआईडीएआई के द्वारा डिजिटली साइन किए हुए होते हैं और इन्हें प्रमाणिकता के लिए सत्यापित किया जा सकता है।