Hindi News

indianarrative

APJ अब्दुल कलाम देश की धड़कन में आज भी क्यों बसते हैं! पढ़िए, मिसाइलमैन के रोमांचक किस्से

APJ Abdul Kalam Death Anniversary

भारत के पूर्व राष्‍ट्रपति डॉ एपीजे अब्‍दुल कलाम की आज 7वीं पुण्‍यतिथ‍ि है। उनके लिए लोगों में एक अलग जगह है। कलाम की यादें अमिट हैं। मिसाइल मैन के नाम से मशहूर एपीजे अब्‍दुल कलाम को सोशल मीडिया पर देशवासियों ने याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

ऐसे समय में कलाम की पुण्यतिथि पड़ी है, जब सोमवार को द्रौपदी मुर्मू ने राष्‍ट्रपति पद की शपथ ली है और रामनाथ कोविंद की राष्‍ट्रपति भवन से विदाई हो चुकी है। आजादी के बाद देश को 15राष्ट्रपति मिल चुके हैं। मगर जिस तरह की छाप कलाम ने छोड़ी है उसकी तुलना करना बहुत मुश्‍किल है।

अब्दुल कलाम देश के 11वें राष्ट्रपति थे और उन्होंने साल 2002के राष्ट्रपति चुनाव में लक्ष्मी सहगल के खिलाफ चुनाव में 9,22,884वोट प्राप्त कर जीत हासिल की थी।  उनका कार्यकाल 25जुलाई 2002से 25 जुलाई 2007तक रहा था। ट्विटर पर लोगों ने कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए उन्‍हें देश का सच्‍चा हीरो बताया है।

महाराष्‍ट्र सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय में डेप्‍युटी डायरेक्‍टर दयानंद कांबले ने कलाम को याद करते हुए लिखा, "भारत के मिसाइल मैन डॉक्‍टर एपीजे अब्‍दुल कलाम की पुण्‍यतिथि पर नमन। वह एक महान शिक्षक, वैज्ञानिक और पीपुल्‍स प्रेसीडेंट थे। उन्‍होंने पूरा जीवन अपने काम और राष्‍ट्र को समर्पित किया।"

वहीं, एक यूजर ने कहा कि कलाम अक्‍सर बच्‍चों से बातें किया करते थे। उन्‍हें बड़ा सोचने की सीख दिया करते थे। उन्होंने कई पुस्‍तकें भी लिखीं। कलाम को देश-विदेश की 48यूनिवर्सिटी और संस्‍थानों से डॉक्‍टरेट की मानद उपाधि मिली।भारत के पूर्व राष्‍ट्रपति डॉ एपीजे अब्‍दुल कलाम की आज 7वीं पुण्‍यतिथ‍ि है। उनके लिए लोगों में एक अलग जगह है। कलाम की यादें अमिट हैं। मिसाइल मैन के नाम से मशहूर एपीजे अब्‍दुल कलाम को सोशल मीडिया पर देशवासियों ने याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है।