Hindi News

indianarrative

Agnipath Scheme: अग्निवीरों को केंद्र सरकार ने दी बड़ी सौगात, अब यहां मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

अग्निवीरों को केंद्र सरकार ने दी बड़ी सौगात

हाल ही में केंद्र सरकार ने सेना में जवानों की भर्ती के लिए नई योजना की घोषणा की है। अग्निपथ योजना के तहत 4 सालों के लिए भर्ती की जाएगी। सरकार ने इस योजना को लॉन्च करते हुए पूरा ब्योरा दिया है कि, जवानों की ट्रेनिंग कितने दिनों की होगी, उनका वेतना कितना होगा और चार साल के बाद उनके भविष्य का क्या होगा। अब सरकार ने एक बार फिर से अग्निवीरों को एक और बड़ा सौगात दिया है। केंद्र सरकार अब इन अग्निवीरों के लिए CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती के लिए 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का निर्णय लिया है।

अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं की अधिकतम उम्र की सीमा को 21 साल से बढ़ाकर 23 वर्ष करने के फैसले के एक ही दिन बाद केंद्र सरकार ने ये बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि, अग्निवीरों के लिए CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती के लिए 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का निर्णय लिया है। दो बलों में भर्ती के लिए अग्निवीरों को ऊपरी आयु सीमा से 3 वर्ष की छूट दी गई। अग्निवीर के पहले बैच के लिए आयु में अधिकतम आयु सीमा से 5 वर्ष की छूट होगी। गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

गृह मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए कहा कि, मंत्रालय ने CAPFs और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके आगे मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती के लिए अग्निवीरों को निर्धारित अधिकतम प्रवेश आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट देने का निर्णय किया है और अग्निपथ योजना के पहले बैच के लिए यह छूट 5 वर्ष होगी।

तीनों सेनाओं में अब अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी गई है। इस बारे में रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा है कि, इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि पिछले दो वर्षों के दौरान भर्ती करना संभव नहीं हुआ, सरकार ने फैसला किया है कि 2022 के लिए प्रस्तावित भर्ती प्रक्रिया के लिए एकबारगी (आयु सीमा में) छूट दी जाएगी। इसके आगे उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत 2022 की भर्ती प्रक्रिया के लिए ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया गया है।

सीएपीएफ के अंतर्गत पांच सुरक्षा बल आते हैं…

सीमा सुरक्षा बल- BSF

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल- CRPF

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल- CISF

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस- ITBP

सशत्त्र सीमा बल- SSB