राष्ट्रीय

कोरोना के बाद मोबाइल वाली महामारी! 13 साल की बच्ची ने किया मां का कत्ल करने की कोशिश

मोबाइल की लत बच्चों पर कितना बुरा असर डाल रही है इसकी एक और डराने वाली मिसाल अहमदाबाद (Ahmedabad) में सामने आई है। यहां मोबाइल छीनने की वजह से गुस्से में आकर 13 साल की बच्ची अपनी मां की हत्या की साजिश रचने लगी। कभी चीनी के डिब्बे में फीटनाशक पाउडर डाल देती तो कभी बाथरूम के फर्श पर फिनाइल गिरा देती थी। 45 वर्षीय महिला ने जब करीब से निगाह रखनी शुरू की तो यह जानकर दंग रह गई कि उसकी बेटी ऐसा कर रही है। मजबूरन महिला ने मदद के लिए हेल्पलाइन का नंबर डायल किया। पता चला कि नाबालिग लड़की अपनी मां की हत्या करना चाहती थी जिसने उसका मोबाइल छीन लिया था।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभयम 181 हेल्पलाइन के एक काउंसलर ने बताया कि बच्ची चाहती थी कि उसके पैरेंट्स कीटनाशक खाकर मर जाएं या बाथरूम में फिसलने से सिर में ऐसी चोट आए कि उनकी जान चली जाए। पता चला कि उसकी मां ने कुछ दिन पहले उससे मोबाइल छीन लिया था और वापस देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘पैरेंट्स ने हमें बताया कि लड़की पूरी रात फोन पर टाइम बिताती थी। ऑनलाइन दोस्तों के साथ चैटिंग और सोशल मीडिया पर रील्स या पोस्ट देखती रहती थी।

ये भी पढ़े: मुंबई-अहमदाबाद Bullet Train को लेकर आई Good News, देखें कब कर सकेंगे सफर और कितना होगा फेयर…

माता-पिता यह जानकर भौचक्के रह गए क्योंकि उन्होंने ऐसी प्रतिक्रिया की कल्पना नहीं की थी। काउंसल ने बताया कि माता-पिता उसके लिए किसी बात की कमी नहीं रखते थे। क्योंकि वह उनकी शादी के 13 साल बाद पैदा हुई थी। अभयम हेल्पलाइन की कोऑर्डिनेटर फाल्गुनी पटेल ने कहा, ‘2020 या कोरोना महामारी से पहले हमें दिन में मुश्किल से 3-4 कॉल्स ही मिलते थे। लेकिन पिछले कुछ सालों में तीन गुना की वृद्धि हुई है और हर दिन 12-15 केस आ रहे हैं, सालाना करीब 5400 कॉल्स।’ उन्होंने कहा कि 20 फीसदी केस बच्चों और नाबालिगों से जुड़े होते हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना महामारी के बाद ऐसे मामले में तेजी आई जब बच्चों को पढ़ाई के लिए फोन मिला। महामारी से पहले उनकी फोन तक पहुंच कम थी और पैरेंट्स के डर से सोशल मीडिया से दूर रहते थे। काउंसलर ने रिपोर्ट में बताया कि नाबालिग ऑनलाइन गेम्स और सोशल मीडिया पर अधिक वक्त बिता रहे हैं। मनोचिकित्सक डॉ. हंसल भाचेच ने कहा कि आंकड़े जमीनी हकीकत को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा, ‘फोन या सोशल मीडिया से दूर कर दिए जाने पर दूसरों को नुकसान पहुंचाना एक चरम प्रतिक्रिया है। हमें अक्सर ऐसे मामले मिलते हैं जहां किशोर खुद को नुकसान पहुंचाने की प्रवृत्ति दिखाते हैं।’

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago