Hindi News

indianarrative

J&K: एक-दो नहीं… बल्कि अल-बद्र के सात आतंकी गिरफ्तार, पुलवामा हमले जैसी साजिश को देने वाले थे अंजाम

courtesy google

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की नापाक साजिश को सीमा पर मुस्तैद भारतीय सुरक्षा बल करारी चोट दे रहे है। इस कड़ी में भारतीय जवानों ने बारामूला जिले में एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। ये सभी आतंकी 'अल-बद्र' आतंकी सगंठन के बताए जा रहे है। भारतीय सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि अल-बद्र सोपोर में कई जगहों पर पुलिस और सुरक्षा बलों पर आतंकी हमले करने की साजिश रच रहा है। जानकारी मिलते ही भारतीय जवानों ने कार्रवाई शुरू कर दी और रावूचा रफियाबाद में तलाशी अभियान में अल-बद्र के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आतंकियों की पहचान रावूचा रफियाबाद के वारिस तांत्री, सोपोर के नौपोरा के अमीर सुल्तान वानी और चोंटीपोरा हंदवाड़ा के तारिक अहमद भट के रूप में हुई है। शुरुआती पूछताछ के दौरान तीनों लोगों ने स्वीकार किया कि वे पिछले दो वर्षों से अल-बद्र के आकाओं के संपर्क में थे। उन्होंने आगे खुलासा किया कि पाकिस्तान स्थित आतंकी हैंडलर युसुफ बालौसी और खुर्शीद ने उन्हें अल-बद्र के लिए युवाओं की भर्ती करके, सक्रिय आतंकवादियों को रसद सहायता देकर और रफियाबाद सोपोर में आतंकी गतिविधियों को पुनर्जीवित करने का आदेश दिया था।

इनमें खुर्शीद जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है। इनके खुलासे पर एक अन्य आतंकवादी अशरफ नजीर भट को भी संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया। नजीर बांदीपोरा का रहने वाला है। इसके अलावा मोहम्मद अशरफ मलिक, मोहम्मद अफजल थोकर और शब्बीर अहमद शाह नामक इनके सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही इलाके में सघन चैकिंग अभियान भी छेड़ रखा है।