राष्ट्रीय

वांछित हत्यारे गुड्डू मुस्लिम को यूपी पुलिस ने नासिक से दबोचा, अतीक़ अहमद गैंग को एक और झटका

अपनी झोली में एक और बड़ी सफलता डालते हुए  उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम ने आज महाराष्ट्र के नासिक से उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक़ अहमद गिरोह के सदस्य और आरोपी गुड्डू मुस्लिम उर्फ बंबाज़ गुड्डू को गिरफ़्तार कर लिया।

गुड्डू मुस्लिम के शहर में कहीं छिपे होने की ख़ुफ़िया सूचना के आधार पर यूपी पुलिस की टीम ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में बीती रात से नासिक के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।

गिरफ़्तारी के बाद गुड्डू को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया।

गुड्डू मुस्लिम अतीक़ अहमद गिरोह का सदस्य है, जिसने 24 फ़रवरी 2023 को उमेश पाल की हत्या कर दी थी और उसके सिर पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा था। दिनदहाड़े हुई उस हत्या के सीसीटीवी फुटेज में हमले के दौरान गुड्डू को बम फेंकते हुए दिखाया गया है।

गुड्डू हत्या के बाद से फ़रार था और गिरफ़्तारी से बचने के लिए उसने कई बार अपने ठिकाने बदले थे। उसके पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात के साथ-साथ दिल्ली की यात्रा करने की सूचना थी, जबकि यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फ़ोर्स उस पर नज़र रख रही थी। अंत में उसे नासिक में दबोच लिया गया।

गुड्डू एक प्रॉपर्टी डीलर के रूप में काम करता था और मृतक माफ़िया डॉन अतीक़ अहमद द्वारा संचालित गिरोह का सक्रिय सदस्य था।

माफ़िया डॉन से राजनेता बने अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ अहमद को तीन बंदूकधारियों ने प्वाइंट-ब्लैंक रेंज से मार डाला, जब उन्हें मेडिकल जांच के लिए प्रयागराज के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया जा रहा था। तीनों शूटरों ने पुलिस को चकमा देने के लिए मीडियाकर्मियों के रूप में ख़ुद को पेश किया था और क़रीब से हत्या कर दी थी।

जैसे ही यह घटना लाइव कैमरों में क़ैद हुई, हत्याओं का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में अतीक़ अहमद से इसी गुड्डू मुस्लिम के बारे में सवाल पूछा जा रहा था। गोली लगने के बाद अतीक़ अहमद ने जो आख़िरी वाक्य बोला और अधूरा छोड़ दिया था, वह महाराष्ट्र से गिरफ़्तार किये गये उसके इसी साथी के बारे में था। उसने उस आख़िरी वाक्य में कहा था, “मुख्य बात यह है कि गुड्डू मुस्लिम …” और फिर उसे सिर में गोली मार दी गयी और वह ज़मीन पर गिर गया।

उमेश पाल की हत्या में अतीक़ अहमद का बेटा असद अहमद भी शामिल था। वह 13 अप्रैल, 2023 को एक मुठभेड़ में मारा गया था। उमेश पाल 2005 के राजू पाल हत्याकांड का गवाह था। राजू पाल बसपा विधायक था, जिसकी अतीक़ अहमद के गुर्गों ने हत्या कर दी थी। राजू पाल की हत्या समेत कई अन्य मामलों में अतीक़ अहमद और अशरफ़ अहमद दोनों जेल में बंद थे। उन्होंने यह भी क़बूल किया था कि उन्होंने उमेश पाल की हत्या की साज़िश रची थी।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago