Journalist-Author Syed Badrul Ahsan: बांग्लादेश के जाने माने पत्रकार और लेखक सैयद बदरुल अहसन (Journalist-Author Syed Badrul Ahsan) अपने एक सप्ताह भारत दौरे के लिए कोलकाता पहुंच चुके हैं। ढाका में रहने वाले सैयद बदरुल अहसन दक्षिण एशियाई मामलों के विख्यात जानकार हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई किताबें लिखी हैं जो विश्व प्रख्यात हैं। कोलकाता में सैयद बदरुल (Journalist-Author Syed Badrul Ahsan) पूर्व मंत्री और जाने माने भारत के लेखक एमजे अकबर के साथ एक संयुक्त चर्चा करेंगे। इस संयुक्त चर्चा के बाद वो आईटीसी सोनार बांग्ला होटल में 60 से अधिक बुद्धिजीवियों और पत्रकारों के साथ एक संवादात्मक सत्र आयोजित करेंगे।
प्रख्यात बांग्लादेशी पत्रकार, स्तंभकार और लेखक सैयद बदरुल अहसन कई बांग्लादेशी और भारतीय समाचार पत्रों के नियमित स्तंभकार हैं। समाचार संगठन इंडिया नैरेटिव द्वारा कोलकाता और दिल्ली में अहसान की चर्चाओं को सुगम बनाया गया है। अपने भारत दौरे पर अहसान भारत-बांग्लादेश संबंधों के साथ-साथ समकालीन वैश्विक राजनीति पर भी चर्चा करेंगे।
उनके कार्यक्रम
अहसान 18 जनवरी को कोलकाता में आलिया यूनिवर्सिटी के छात्रों और फैकल्टी के साथ-साथ बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त और कोलकाता में अमेरिका के काउंसलर जनरल को संबोधित करेंगे। इसके बाद वो, 19 जनवरी को दिल्ली में विश्व मामलों की भारतीय परिषद (आईसीडब्ल्यूए) में चर्चा करेंगे। सामरिक मामलों के विश्लेषक नितिन गोखले आईसीडब्ल्यूए कार्यक्रम के बाद अहसान के साथ एक विशेष साक्षात्कार करेंगे। अहसान 20 जनवरी को विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन में एक गोलमेज सम्मेलन में भाग लेंगे।
21 जनवरी को जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय का जनसंचार विभाग छात्रों और पत्रकारों की भागीदारी के साथ अहसान के साथ एक संवादात्मक सत्र आयोजित करेगा। इंडिया नैरेटिव के संपादक अतुल अनेजा सत्र का संचालन करेंगे।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…