Hindi News

indianarrative

Bihar Panchayat Election: बिहार पंचायत चुनाव की मतगणना जारी, जानिए कब आएगा रिजल्‍ट

Bihar Panchayat Election

बिहार में पहले चरण के पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को वोट डाले गए। आज इसका रिजल्ट आएगा। मतदान के साथ ही जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में भी जुट गया है। राज्‍य निर्वाचन आयोग और पंचायती राज विभाग तैयारी की निगरानी कर रहा है। मतदान की तरह मतगणना के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर मतगणना का कार्य सोमवार को भी कराया जाएगा। आज 10 जिलों के 12 प्रखंडों की 151 पंचायतों के चुनाव परिणाम तत्काल जारी कर दिए जाएंगे।

मालूम हो कि पहले प्रखंड स्‍तर पर मतगणना होती थी। लेकिन इस बार व्‍यवस्‍था बदल गई है। मतगणना स्‍थल के संग्रहण केंद्र पर पंचायत के अनुसार काउंटर बनाया जाएगा। मुख्‍य काउंटर के पीछे पद के हिसाब से ईवीएम एवं मतपेटिका प्राप्‍त करने के लिए पांच अतिरिक्‍त काउंटर बनाए जाएंगे। वहां से पदवार तय किए गए वज्रगृह में ईवीएम एवं मतपेटिका रखी जाएगी। आयोग ने मतगणना केंद्रों पर उम्मीदवारों के मतगणना एजेंटों की तैनाती की प्रक्रिया पूरी कर ली है। आयोग के अनुसार पहले चरण के पंचायत चुनाव में 65.50 फीसदी मतदान हुआ।