बीजेपी ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले त्रिपुरा के स्थानीय निकाय चुनावों में विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ कर दिया है। राज्य में स्थानीय निकायों की कुल 334 सीटों में से बीजेपी ने 329 पर कब्जा कर लिया है।
I would like to applaud the @BJP4Tripura Karyakartas who worked tirelessly on the ground and served people. Under the leadership of Shri Biplab Deb Ji, the State Government has been at the forefront of many initiatives, which the people have duly blessed. @BjpBiplab
— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2021
राजधानी अगरतला नगर पालिका परिषद की सभी 51 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी ही जीते। इसके अलावा अमरपुर, सोनमपुरस मेलाघर, कुमारघाट, खोवाई, तेलियामपुर, धर्मनगर, कैलाशार, पानीसागर में न कांग्रेस या टीएमसी का खाता भी नहीं खुला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत और राज्य के मुख्यमंत्री बिप्लव देव के शासन को इस जीत का श्रेय दिया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मैं त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब, राज्य भाजपा अध्यक्ष और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देता हूं। यह लोकतंत्र की जीत है।
BJP 13/13 in Amarpur
BJP 13/13 in Sonamura
BJP 13/13 in Melaghar
BJP 15/15 in Kumarghat
BJP 15/15 in Khowai
BJP 15/15 in Teliamura
BJP 25/25 in DharmanagarBJP 16/17 in Kaliashahr
BJP 12/13 in Panisagar#TripuraMunicipalPolls
ecosystem will start discrediting the victory .— B L Santhosh (@blsanthosh) November 28, 2021
त्रिपुरा में स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा को भव्य जीत हासिल हुई है। स्थानीय निकायों में भाजपा की जीत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों, उनके लोक कल्याणकारी योजनाओं और राज्य के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार के प्रति जनता की आस्था और विश्वास का प्रतीक है।