Hindi News

indianarrative

कैप्टन की नई चाल, भाजपा के संपर्क में होने की चर्चा, बन सकते हैं पंजाब में BJP का चेहरा

अमरिंदर सिंह

पंजाब में कुर्सी की लड़ाई चल रही है। कैप्टन की कर्सी जानी लगभग तय मानी जा रही है। इस बीच खबर आ रही है कि अमरिंदर सिंह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। सियासी जानकारों की मानें तो कैप्टन के किरदार और उनके राजनीति करने के स्टाइल को देखते हुए इस बात की संभावना बेहद कम है कि वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उनके कांग्रेस छोड़ने की सूरत में सबसे बड़ा रास्ता भारतीय जनता पार्टी की तरफ जाता है।

कैप्टन 2017 के चुनाव के पहले भी कांग्रेस से हाई कमान से नाराज चल रहे थे और भाजपा में जाने की सोच रहे थे। कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निकटता किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में यह भी चर्चा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कैप्टन से संपर्क साधा है। PM मोदी के करीबी कैप्टन कैप्टन अमरिंदर सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है। वे जब भी दिल्ली जाते हैं तो उन्हें PM से मुलाकात का वक्त आसानी से मिल जाता है। इसके अलावा वे अक्सर मोदी के साथ गृहमंत्री शाह से भी मिलते रहते हैं। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि कैप्टन भाजपा की टॉप लीडरशिप से संपर्क कर BJP का दामन थाम सकते हैं।