Hindi News

indianarrative

मौसम बदते ही दिल्ली हुई दूषित, अस्पतालों में बढ़ी अस्थमा और एलर्जी वाले मरीज़ों की संख्या, घर से निकलने से पहले करें ये काम

मौसम बदते ही दिल्ली हुई दूषित

हल्की सी ठंड आते ही दिल्ली की हवा फिर से जहरीली हो गई है। प्रदूषण बढ़ने से मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। हर साल दिल्ली का दम घूटता है। इससे अस्थमा  और एलर्जी से पीड़ित रोगियों की परेशानी बढ़ने लगी है। अस्पतालों की ओपीडी में ऐसे मरीजों का आना शुरू हो गया है, जिन्हें सांस लेने में परेशानी और लगातार छींक आने की समस्या हो रही है।

दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के फिजिशियन डॉक्टर विकास जैन बताते हैं कि इस मौसम में अस्थमा के मरीजों को कई बार अटैक पड़ सकते हैं। इसलिए उन्हें अपने पास हमेशा एक इन्हेलर रखना चाहिए। ऐसा न करने पर अस्थमा की समस्या बढ़ सकती है। साथ ही लोगों को ब्रोंकाइटिस की बीमारी का भी सामना करना पड़ सकता है। डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी में एलर्जी और अस्थमा वाले मरीज  रहे हैं। इन्हें रात में सोते समय सांस लेने में परेशानी हो रही है। यह सब प्रदूषण और मौसम में बदलाव के कारण हो रहा है।

संजय गांधी अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि ओपीडी में जो मरीज आ रहे हैं उनमें अधिकतर को तेज बुखार है। इनमें कुछ मरीजों की सांस की परेशानी भी है। पहले ऐसे मरीजों की कोविड जांच की जाती है। रिपोर्ट में कोविड नहीं आता तो मरीजो की छाती का एक्स-रे किया जाता है। जिसमें मरीज में अस्थमा के लक्षण मिल रहे हैं। नगर निगम के वरिष्ट चिकित्सक डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि उनके पास अधिकतर मरीज फिलहाल डेंगू वाले आ रहे हैं, लेकिन पिछले एक सप्ताह से एलर्जी, हार्ट के मरीज और अस्थमा से पीड़ित रोगियों का आना भी शुरू हो गया है, हालांकि अभी यह संख्या कम है, लेकिन जैसे जैसे ठंड पड़ने लगेगी या प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा तो इन मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दिवाली के बाद स्माग भी बढ़ जाता है। इसलिए अभी से सावधानी बरतने से इन परेशानियों से बचा जा सकता है।

डॉक्टर्स की सलाह माने तो जिन लोगों की एलर्जी या अस्थमा की शिकायत है वो घर से निकलते वक्त मास्क जरुर लगा लें। मास्क से  एलर्जी होने की आशंका काफी कम रह जाती है। इसके साथ ही सुबह ही सैर भी कम कर दें।