जंग के आसारः ठीक नहीं चीन के तेवर, LAC पर तैनात किए टैंक और तोपखाना

चीन की मिलिट्री के सारे अधिकार अपने कब्जे में करने के तुरंत बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पूर्वी लद्दाख बॉर्डर पर जंग की तैयारी में जुट गया है। एलएसी से मात्र 200 मीटर पर चीन की पीएलए ने टैंक तैनात कर दिए हैं। एलएसी पर चीन के दुस्साहस से हालात बेहद तनाव पूर्ण हो चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि चीन किसी भी समय जंग का ऐलान कर सकता है।

चीन की हरकतें देखते हुए इंडियन आर्मी ने भी माकूल तैयारियां कर ली हैं। भारत की जमीन पर चढ़ कर आने की कोशिश करने वाले चीन को चित करने के सारे इंतजा भारतीय सेना ने कर लिए हैं। इस बार इंडियन आर्मी ने ऐसे इंतजाम किए हैं कि चीन की पीएलए न केवल मैदान छोड़कर भागेगी बल्कि भविष्य में भारत की ओर आंख उठाने की हिम्मत भी नहीं करेगी। दोनों देशों की सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर पिछले नौ महीने से गतिरोध बना हुआ है। दोनों देश सीमा विवादों को हल करने के लिए सैन्य और राजनयिक वार्ता में भी लगे हुए हैं।

खबरों के मुताबिक चीन ने एलएसी पर पूर्वी लद्धाक में भारतीय चौकियों के सामने अपने टैंक तैनात कर दिए हैं। एलएसी पर भारतीय टी-90 और चीनी टी-15 टैंक 200 मीटर की दूरी पर आमने-सामने हैं। ड्रैगन ने एलएसी के रेजांगला, रेचिन ला और मुखोसरी पर टी-15 टैंक तैनात किेए हैं। चीन ने भारतीय चौकियों के सामने जो टैंक तैनात किए हैं, वे हल्के टैंक हैं। इस बीच, अमेरिका ने भारतीय नौसेना को चीन की एक और नापाक हरकत के बारे में को सचेत किया है। अमेरिका ने कहा है कि 12 चीनी जंगी जहाज अंडमान द्वीप की ओर बढ़ने के लिए तैयार हैं।

चीन ने पूर्वी लद्दाख में सीमा टकराव के मद्देनजर रडार, सतह से हवा में और सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें और अन्य हथियार भारी संख्या में बीते दिसंबर में ही तैनात कर दिए थे। इस बाद की पुष्टि भारतीय वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया ने दिसंबर में करते हुए चीन को चेतावनी देते हुए कहा था कि दोनों देशों के बीच अगर सीधा टकराव होता है तो चीन के लिए नुकसानदेह साबित होगा।

चीन की किसी भी हिमाकत का जवाब देने के लिए भारत ने भी बड़ी तैयारी कर रखी है। सूत्रों के अनुसार, भारत ने बड़ी संख्या में टी-90 और टी -72 टैंक, तोपों, अन्य सैन्य वाहनों को विभिन्न संवेदनशील इलाकों में पहुंचा दिया है। भारतीय सेना ने 16,000 फुट की ऊंचाई पर तैनात अपने जवानों के लिए बड़ी मात्रा में कपड़े, टेंट, खाद्य सामग्री, संचार उपकरण, ईंधन, हीटर भी पहुंचा चुका है। चीन की किसी भी नापाक हरकत से निपटने के लिए पूर्वी लद्दाख में तीन अतिरिक्त सेना डिविजन की तैनात किया जा चुका है।.

सतीश के. सिंह

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago