Hindi News

indianarrative

दिल्ली में दंगाईयों के अवैध कब्जों पर चला बुल्डोजर तो कांग्रेसी कपिल सिब्बल पहुंच गए सुप्रीम कोर्ट

Bulldozer Action in Delhi

यूपी के सीएम ने दंगाईयों-दबंगों पर ऐसा बुल्डोजर चलाया कि अब देश की सभी सरकारें बुल्डोजर का सहारा लेने लगी हैं। दरअसल, देश में जहां भी दंगाई और दबंग हैं उन्होंने सबसे पहले सरकारी जमीनों पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया और फिर स्थानीय लोगों में आतंक फैलाने के लिए हिंसा का सहारा लिया। पहले योगी ने ऐसे दबंग और दंगाईयों के अवैध कब्जों को गिराया तो उनकी अक्ल ठिकाने लगने लगी। इसके बाद राम नवमी के दिन मध्यप्रदेश के खरगौन में शोभायात्रा पर पत्थर चलाने वालों के अवैध ठिकानों पर शिवराज सिंह ने बुल्डोजर चलाया तो मध्यप्रदेश के बाकी शहरों में दंगाईयों की अक्ल सीधी होने लगी।

अब दिल्ली में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पत्थर, काचं की बोतल और गोलियां चलाई गईं तो यहां भी सरकार ने भी दंगा प्रभावित इलाकों में एक दो नहीं बल्कि 9 बुल्डोजर और लगभग 500 पुलिसकर्मियों सहित एक हजार सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के अमले ने कार्रवाई शुरु कर दी है। दिल्ली के दंगाईयों में स्थानीय लोग नहीं पश्चिम बंगाल और रोहिंग्या मुसलमान शामिल हैं। दो दर्जन से ज्यादा दंगाईयों और असलह सप्लाई करने वालो को पुलिस सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। पांच लोगों पर एनएसए के तहत भी कार्रवाई की गई।

200 फीट चौड़ी सड़क कब्जा कर मकान-दुकान बनाने वाले दबंग-दंगाई आज दिल्ली में बाप-बाप चिल्ला रहे हैं। एक तरफ जब दिल्ली में दंगे होते हैं तो पुलिस और सरकार को दोष देने वाले झुण्ड में खड़े हो जाते हैं वहीं कपिल सिब्बल जैसे लोग हैं तो अवैध अतिक्रमण-दबंग और दंगाई को राहत दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच जाते हैं। ऐसा सुना जा रहा है कि सप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल ने याचिका लगा दी। जिस पर स्टे ऑर्डर दे दिया गया है। मतलब यह है कि दबंगों और दंगाईयों को कांग्रेस नेता राहत दिलाते नजर आ रही है।

इससे पहले एनडीएमसी ने अभियान के संबंध में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए दिल्ली पुलिस से कम से कम 400 कर्मियों की तैनाती करने को कहा है। एनडीएमसी ने उत्तर पश्चिमी पुलिस उपायुक्त को लिखे पत्र में कहा कि एक विशेष संयुक्त अतिक्रमण-रोधी कार्यक्रम जहांगीरपुरी में निर्धारित है।

एनडीएमसी सिविल लाइंस जोन के सहायक आयुक्त ने डीसीपी को लिखे पत्र में कहा, 'आप (पुलिस) से 20 अप्रैल या 21 अप्रैल को (सुबह 9.30 बजे से) अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिला पुलिस/बाहरी बल सहित कम से कम 400 पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जाता है।'

बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इसे लेकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर को पत्र भी लिखा था। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने पत्र में लिखा कि इन उपद्रवियों की ओर से स्थानीय विधायक और निगम पार्षद के संरक्षण में अवैध निर्माण और अतिक्रमण किया हुआ है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर को पत्र लिखकर अवैध निर्माण और अतिक्रमण को चिह्नित करने की मांग की थी।

जहांगीरपुरी में शनिवार को शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी जिसमें आठ पुलिस कर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गये। पुलिस के अनुसार, झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी हुई और कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया।