Hindi News

indianarrative

कोरोना की वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं तो रखें याद , वैक्सीन रूम में क्या-क्या होगा आपके साथ

coronajihad-india-coronavirus-islamophobia

भारत में शनिवार से वैक्सीन (Vaccine) लगनी शुरू हो जाएगी। खुद पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना टीकाकारण अभियान की शुरूआत करने वाले हैं। सुबह 10:30 बजे से भारत में COVID-19 टीकाकरण अभियान शुरू होगा। इस अभियान के साथ ही पीएम मोदी CoWIN ऐप भी लॉन्च करेंगे। टीकाकरण अभियान में पहले दिन करीब तीन लाख हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी। साथ ही टीकाकरण के पूरे अभियान को को-विन ऐप के जरिए मैनेज किया जाएगा। सरकार ने टीकाकरण के साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि यह टीका किसे दिया जा सकता है, किसे नहीं।

सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 18 साल या उससे ज्यादा के लोगों को ही लगाया जाएगी। गर्भवती और बच्चे को दूध पिलाने वाली महिलाओं को भी वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी, क्योंकि इन पर वैक्सीन का परीक्षण नहीं हुआ है।

इन बातों का रखना होगा ख्याल

– सूचना के अनुसार जो समय दिया गया है, उस समय पर सेंटर पहुंचें

– रजिस्ट्रेशन के दौरान जो आईडी कार्ड दिया था, वही आईडी कार्ड लेकर सेंटर पर जाएं

– वैक्सीनेशन के बाद 30 मिनट तक ऑब्जर्वेशन के लिए रुकें

– घर जाने के बाद अगर कोई दिक्कत होती है तो 1075 हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें

– घर जाने पर अगर कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है, तो आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में जा सकते हैं, वहां पर आपका इलाज होगा

– दिल्ली सरकार ने ऑर्डर जारी कर वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स वाले लोगों को तुरंत इलाज देने को कहा है, ऐसा नहीं करने पर अस्पताल के खिलाफ एक्शन होगा

वैक्सीनेशन के बाद क्या करें

– पहले की तरह मास्क पहनें
– लोगों से सोशल दूरी बना कर रहें
– नियमित रूप से हाथ धोएं और पहले की तरह सभी तरह के बचाव पर अमल करें
– वैक्सीन की दूसरी डोज जरूर लें
– दोनों डोज लेने के 14 दिन में ही पर्याप्त एंटीबॉडी बनेंगी

इस वैक्सीन के दो डोज होंगे। दूसरा डोज पहले डोस के 24 दिन बाद दिया जाएगा। दूसरे डोस के तीन से साढ़े तीन हफ्ते के एंटीबॉडी बनना शुरू होगी।