Corona टीकाकरण को लेकर बिहार के युवाओं का जोश हाई, वैक्सीन लेने का दिखा क्रेज, जानिए स्टॉक की स्थिति

<p>
बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है। खास कर युवाओं में कोरोना का टीका लगवाने का क्रेज देखा जा रहा है। कल यानि 9मई से शुरू हुए टीकाकरण के दौरान राज्य के युवाओं ने गजब का उत्साह दिखाया है। बिहार में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 18से 44साल के 79,238लोगों को पहले दिन कोरोना टीका दिया गया। टीकाकरण को लेकर रविवार को राज्य में 624टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे।</p>
<p>
पहले दिन पहले स्लॉट में ही टीका लेने वालों की काफी संख्या थी। लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं भी चल रही थी। कोई वैक्सीन लेने के बाद कोरोना संक्रमण के जानलेवा खतरे से खुद को सुरक्षित होने की बात कर रहे थे तो किसी के जुबान पर वैक्सीन के स्टॉक को लेकर चर्चा थी। केंद्र द्वारा घोषणा होने के बाद भी 1मई से वैक्सीनेशन शुरु नहीं होने के कारण स्टॉक में वैक्सीन कम होने की आशंका भी लोगों के बीच दिखी। बता दें कि शनिवार को सीरम इंस्टीट्यूट से बिहार को कोविड वैक्सीन के साढ़े तीन लाख डोज प्राप्त हुए। जिसके बाद 18-45उम्र वालों के बीच रविवार को वैक्सीनेशन शुरु कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगले दो दिनों के अंदर बिहार को वैक्सीन की करीब ढ़ाई लाख डोज और मिलने वाली है। इसके बाद प्रत्येक दो दिनों पर वैक्सीन की खेप मिलती ही रहेगी। इस महीने वैक्सीन का 19लाख डोज बिहार को मिलने की संभावना है।</p>
<p>
वैक्सीनेशन के लिए केंद्रों पर टीका लेने के लिए सुबह नौ बजे से ही युवाओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। लंबे इंतजार के बाद युवाओं को टीका दिए जाने के केंद्र सरकार और राज्य सरकार के निर्णय के कारण लोगों में काफी उत्साह था। पटना जिला अंतर्गत 15केंद्रों पर रविवार से 18वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण प्रारंभ हुआ।</p>
<p>
बिहार स्वास्थ्य विभाग ने सीरम इंस्टीट्यूट को 11.89लाख और भारत बायोटेक को 4.12लाख डोज के ऑर्डर दिये गये हैं। 1मई को दोनो संस्थानों को इसकी कीमत भी दे दी गई है।स्वास्थ्य विभाग ने 18अप्रैल को ही 1करोड़ वैक्सीन की आपूर्ति का ऑर्डर सीरम इंस्टीट्यूट को दिया था। लगभग सभी राज्यों ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को अपने-अपने राज्यों के लिए वैक्सीन का ऑर्डर किया। जानकारी के अनुसार 18से अधिक उम्र के सभी 5.47करोड़ लोगों का टीकाकरण राज्य में होना है। राज्य को पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की डोज प्राप्त होती रहे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक की टीम के साथ संपर्क में है। फिलहाल 92हजार स्लॉट साइट पर बुक हैं। जिन्हें पहले टीका दिया जाएगा।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago