Hindi News

indianarrative

Corona ने अक्टूबर के पहले दिन ही मचाया तांडव, दिन शुरु होते ही सामने आने लगे नए केस, जानें बीते 24 घंटे का हाल?

courtesy google

भारत से कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं हैं। कोरोना के मामलों में आंकड़े कभी ज्यादा तो कभी कम होते हुए देखें गए हैं। अक्टूबर के पहले दिन भी कोरोना के नए केस आने लगे हैं। बीते 24 घंटे के आंकड़ों की बात करें तो 26,727 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, 28,246 लोगों ठीक हुए हैं जबकि 277 लोगों की मौत हो गई हैं। सितंबर का आखिरी हफ्ता भी डराने वाला रहा। बीते महीने के आखिरी हफ्ते में 20,000 के करीब आए थे। देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल और महाराष्ट्र हैं। 

यह भी पढ़ें-  अक्टूबर माह के ये 17 दिन बेहद खास, सूर्य देव अपनी पांच पसंदीदा राशियों पर रहेंगे मेहरबान, नहीं होने देंगे कोई भी कष्ट  

बीते 24 घंटे में केरल में 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। 122 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले हफ्ते दर्ज हुए मामलों में से 60 फीसदी केस केरल से थे। जबकि 40 प्रतिशत महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 2 लाख 75 हजार 22 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 30 लाख 43 हजार 144 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 3 करोड़ 37 लाख 66 हजार 707 कुल मामले सामने आए हैं। भारत में अब तक कोरोना से 4 लाख 48 हजार 339 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- October 2021Vrat & Festival List: जानें कब हैं नवरात्रि और किस तारीख को पड़ रहा करवा चौथ व्रत, देखें पूरी लिस्ट

वहीं दूसरे राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु में गुरुवार को कोरोना के 1,612 नये मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,63,789 हो गई। वहीं 28 मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 35,578 पर पहुंच गयी है। वहीं, कर्नाटक में कोविड-19 के 933 नये मामले जबकि तेलंगाना में 214 नये मरीजों की पुष्टि हुई। कर्नाटक में कोविड-19 के 933 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,76,000 हो गयी जबकि 14 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 37,794 पर पहुंच गयी।