राष्ट्रीय

फिर सर उठाता कोरोना ? एक ही हफ़्ते में इतने लोगों की जान पर आयीआफ़त

देशभर में एक बार फिर मार्च के महीने में मौसम ने करवट ले ली है। लेकिन मौसम के बदलने के बाद से ही जैसे मानों कोरोना वायरस ने भी एक बार फिर से अपनी रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना (Covid-19) के 500 केस पहुंचने के हफ्तेभर बाद ही ये आंकड़ा 1000 के पार जा पहुंचा है। मालूम हो 130 दिनों में पहली कोरोना मामले 1 हजार के पार पहुंच गए हैं। दरअसल, पिछले 5 हफ़्तों से कोविड केसों में तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा है। लेकिन पिछले हफ्ते से इसमें ज्यादा रफ्तार पकड़ ली जब पश्चिमी और दक्षिण भारत में इसके सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

1000 के पार पहुंचे केस

इसी कड़ी में भारत में बीते शनिवार को कोरोना के 1,071 नए मामले दर्ज किए, जोकि पिछले साल 9 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा हैं। पिछले दिनों यानी 12-18 मार्च के दौरान देश में कुल 4,929 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले सात दिनों के कुल 2,671 से 85% ज्यादा है। इस दौरान कोरोना की वजह से देशभर में 19 लोगों की जान चली गई। जो पिछली हफ्ते की तुलना में छह ज्यादा है।

गुजरात में पकड़ी रफ्तार

टीओआई के कोविड डेटाबेस के मुताबिक भारत में दैनिक कोविड मामलों महज आठ दिनों में दोगुना हो गया है, जो 10 मार्च को 353 से बढ़कर 18 मार्च को 704 हो गया है। पिछले हफ्ते डबलिंग रेट 11 दिन के करीब था, जो इस बात का संकेत है कि मौजूदा सप्ताह में संक्रमण और तेजी से फैला है।

ये भी पढ़े: Corona Virus के नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, 10 बार म्यूटेशन के बाद चुका है बेहद खतरनाक

TPR एक फीसदी के पार

देशभर में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या पिछले रविवार के 3778 से बढ़कर 6000 के पार चली गई। वहीं टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (TPR) यानी टेस्टिंग वाले सैंपल्स का पॉजिटिव रेट अभी भी पूरे देश में कम है, जो ये बताता है कि भारत के कई हिस्सों में मामले अभी तक नहीं बढ़े हैं। लेकिन अब डेली TPR शनिवार को 1 फीसदी को पार कर गया।

इन राज्यों में कोरोना मामलों में तेजी

बताते चले, कोविड केस में सबसे तेज इजाफा गुजरात में हुआ है। हाल ही में सबसे ज्यादा केस गुजरात में 660 कोविड केस दर्ज किए, जो पिछले हफ्ते 190 थे। यानी गुजरात में हफ्तेभर में कोविज केस में 3.5 गुना इजाफा हुआ। राजधानी दिल्ली में भी करोना मामले बढ़े। इस हफ्ते दिल्ली में 235 नए मामले दर्ज किए गए। रविवार को दिल्ली में 72 नए मामले दर्ज कए गए। जबकि राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।

Ayesha Chauhan

Ayesha Chauhan

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago