देश में बिजली संकट गहराता जा रहा है। कोयले की कमी से बिलजी बनने में दिक्कत पैदा हो रही है। कई जगहों पर बिजली की कटौती की जा रही है। इसका प्रभाव दिल्ली पर भी पड़ता दिख रहा है। टाटा पावर ने उपभोक्ताओं को मैसेज भेजकर आगाह किया है। इस मैसज में लिखा है कि दोपहर दो बजे से शाम 6 बजे के बीच बिजली सप्लाई में दिक्कत आ सकती है। आपको बता दें कि टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड रउत्तर और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में सप्लाई करता है।
कोरोना के बाद से भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी आई है। नतीजा बिजली की खपत भी बढ़ी। 2019 के मुकाबले पिछले दो महीनों में 17 प्रतिशत बढ़ गई है। पूरी दुनिया में कोयले के दाम बढ़ गए हैं। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कोयला आयातक है, और उसका कोयला आयात दो साल के न्यूनतम स्तर पर है। आयात घटने से जो प्लांट इम्पोर्टेड कोयले से चलते थे, वे भी देश में उत्पादित कोयले से चलने लगे हैं। इतनी मात्रा में कोयले का उत्पादन नहीं हो पर रहा जिससे सप्लाई पर दबाव बढ़ गया है।
सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी के मुताबिक, 3 अक्टूबर को कोयले से बिजली बनाने वाले 64 प्लांट्स में चार दिन से भी कम का कोयला स्टॉक बचा था। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कोयले से चलने वाले 135 पावर प्लांट्स में से आधे से ज्यादा में सितंबर के आखिरी दिनों में औसतन चार दिन का कोयला ही बचा था।