राष्ट्रीय

अब नई दिल्ली स्टेशन से महज 15 मिनट में पहुंचे एयरपोर्ट, मेट्रो ने आसान किया यात्रियों का सफर

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर रविवार से और अधिक रफ्तार से दौड़ेगी। इस कॉरिडोर पर ट्रेनों की स्पीड 120 km/h की जा रही है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो देश के किसी भी मेट्रो नेटवर्क में सबसे तेज होगी। पहली बार एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो कॉरिडोर पर उतनी स्पीड से ट्रेनें चलेंगी, जितनी स्पीड के लिए इसे डिजाइन किया गया था। ऐसे में एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो (Delhi Metro) के जरिए यात्री अब महज 15 मिनट में नई दिल्ली से एयरपोर्ट के टर्मिनल T-3 पर पहुंच जाएंगे।

इस साल जून में भी बढ़ाई गई थी

इससे पहले इस साल जून में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ट्रेन की स्पीड को 100 से बढ़ाकर 110 किलोमीटर प्रतिघंटा किया गया था। मेट्रो रेल सेफ्टी से मंजूरी लेने के बाद 22 जून से ट्रेनों की स्पीड में बदलाव लागू कर दिया गया था। इसी के साथ दिल्ली मेट्रो ने भारत में सबसे तेज रफ्तार वाले मेट्रो सिस्टम का दर्जा बरकरार रखा था। 18 महीने पहले दिल्ली मेट्रो ने एयरपोर्ट मेट्रो की स्पीड को और बढ़ाकर इसे 120 किमी प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड तक ले जाने का लक्ष्य तय किया था।

रात में किया अधिकतर काम

डीएमआरसी के इंजीनियर्स, अन्य सरकारी एजेंसियों और एक्सपर्ट से सलाह के बाद इस स्पीड को लागू किया जा रहा है। डीएमआरसी के अनुसार ट्रेन की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए पूरे कॉरिडोर पर 2.6 लाख से अधिक टेंशन क्लैंप को बदला गया है। मेट्रो (Delhi Metro) के ऑपरेशन में किसी तरह की रुकावट ना हो इसके लिए अधिकतर काम रात 11 बजे से सुबह 7 बजे से पहले किया गया। दिल्ली मेट्रो के प्रिसिंपल एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने बताया कि 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो चलाने के लिए 18 महीने का टार्गेट रखा गया था। हालांकि, डीएमआरसी ने इसे चुनौती के रूप में लेते हुए 6 महीने के भीतर टारगेट को हासिल कर लिया।

अब कितना लगेगा टाइम

डीएमआरसी के अनुसार अब नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक की यात्रा में लगभग 21 मिनट लगेंगे। वहीं, नई दिल्ली और टर्मिनल-3 एयरपोर्ट के बीच यात्रा का अनुमानित समय लगभग 15 मिनट और 30 सेकंड होगा। इससे पहले इस दूरी के सफर मेंयात्रियों को 18 मिनट से अधिक का टाइम लगता था।

यह भी पढ़ें: कल सोमवार को इस टाइम से चलनी शुरू हो जाएगी Delhi Metro, जी-20 के चलते बदली गई थी टाइमिंग

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago