Hindi News

indianarrative

कल सोमवार को इस टाइम से चलनी शुरू हो जाएगी Delhi Metro, जी-20 के चलते बदली गई थी टाइमिंग

Delhi Metro

जी-20 शिखर सम्मेलन आज खत्म होने के बाद दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) कल यानी सोमवार (11 सितंबर) से अपने निर्धारित समय से रफ्तार भरेगी। इसलिए सोमवार से दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के सभी कारिडोर पर सुबह करीब छह बजे मेट्रो का परिचालन होगा और मेट्रो अपने पूर्व निर्धारित फ्रिक्वेंसी पर उपलब्ध होगी। साथ ही सोमवार से मेट्रो में एक बार फिर यात्रियों की संख्या बढ़ेगी।

तीन दिनों के लिए बदल गई थी टाइमिंग

उल्लेखनीय है कि जी 20 सम्मेलन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था सख्त और नई दिल्ली इलाके में वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी है। लेकिन नई दिल्ली इलाके में भी मेट्रो (Delhi Metro) के परिचालन पर कोई रोक नहीं है। सभी स्टेशन भी खुले हुए हैं।

सुबह 4 बजे से किया गया था मेट्रो का परिचालन

यात्रियों की सुविधा के लिए आठ सितंबर से सभी कारिडोर पर सुबह चार बजे मेट्रो का परिचालन हो रहा है। सुबह चार से सुबह छह बजे के बीच सभी कारिडोर पर 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो ट्रेनें उपलब्ध रहीं। सुबह छह बजे के बाद नियमित फ्रिक्वेंसी पर मेट्रो सेवा उपलब्ध रही।

सरकारी और निजी दफ्तरों में था अवकाश

यह पहला मौका है जब लगातार तीन दिनों तक सुबह चार बजे से दिल्ली मेट्रो का परिचालन किया गया। जी 20 सम्मेलन के मद्देनजर सरकारी व निजी दफ्तरों में अवकाश घोषित होने से मेट्रो में भी यात्रियों की संख्या करीब एक तिहाई कम रही है। व्यस्त समय में भी मेट्रो में ज्यादा भीड़ नहीं देखी गई। कल सोमवार से पाबंदियां हटने के बाद मेट्रो अपने निर्धारित से चलेगी और दफ्तर खुलने से मेट्रो में भीड़ भी बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें: G20 के चलते Metro की टाइमिंग में बड़ा बदलाव, समिट के दौरान सुरक्षा को लेकर किया फैसला