Weather Update: पिछले कुछ दिनो से उत्तर भारत के राज्यों सहित पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों और दक्षिण भारत के कुछ प्रदेशों में झमाझम बारिश हो रही है। इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में भी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते कई दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है। आलम यह है लोग AC-कूलर को बंद कर पंखे पर आ गए हैं। मई के जैसे गर्म महीने में ठंड का एहसास हो रहा है। वहीं आज सुबह-सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में कोहरा भी देखने को मिला।
7 मई तक दिल्ली में रहेगा सुहावना मौसम
गौरतलब है, अप्रैल के आखिरी हफ्ते से पूरे उत्तर भारत में मौसम सुहाना बना हुआ है। आईएमडी के मुताबिक आने वाले दिनों में भी ऐसे ही मौसम बने रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने दिल्ली में 7 मई तक आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश का मौसम बने रहने की उम्मीद जताई है। वहीं उत्तराखंड में आईएमडी (IMD) के मुताबिक अगले चार दिनों में 3,200 मीटर से अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी के साथ पूरे उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े: Weather Update: दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी तूफानी बारिश, पुरे हफ्ते रहेगा बादलों का डेरा
इन राज्यों में बरसेंगे जमकर बादल
तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश तथा पूर्वी मध्य प्रदेश और झारखंड में एक या दो जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तर और पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, ओडिशा, तेलंगाना, केरल, दक्षिण कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश संभव है.