Hindi News

indianarrative

Delhi Weather: कड़ाके की ठंड से ठिठुर रही दिल्ली-NCR- देखें कब मिलेगी राहत

शीतलहर की चपेट में दिल्ली-NCR

राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। शीत लहर से दिल्ली-एनसीआर ठिठुर रहा है। पहाड़ों के साथ-साथ मैदानों में भी पारा माइनस में पहुंच चुका है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिममाच प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है, जिससे तापमान गिर रहा है।

यह भी पढ़ें- देसी ड्रोन ने उड़ाई China-Pakistan की नींद- इतनी दूर से दुश्मनों पर जमकर बरसाएंगे बम और मिसाइल

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि बुधवार तक उत्तर-पश्चिमी भारत में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति जारी रहने और उसके बाद इसके कम होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो, अगले दो दिनों तक मध्य और पूर्वी भारत में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी और उसके बाद राहत मिलने की संभावना है।

वहीं. ठंड से बचने के लिए दिल्ली की सड़कों पर लोग अलाव लगाकर हाथ तापते हुए नजर आ रहे हैं। दिल्ली के के यमुना बाज़ार इलाके के पास बने रैन बसेरे में भी लोगों की संख्या बढ़ गई है रैन बसेरे में काम करने वाले सुपरवाइजर का कहना है कि पहले के मुकाबले लोगों की तादाद में पिछले कुछ दिनों में इजाफा देखने को मिला है इसकी वजह ठंड का बढ़ना है पहले जहां बिस्तर खाली रहा करते थे वहां आज सारे बिस्तर पूरी तरह से भर जाते हैं।

यह भी पढ़ें- हेमा मालिनी ने छेड़ा कृष्णजन्म भूमि को मुक्त कराने का अभियान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि अगले दो दिन तक उत्तर-पश्चिमी भारत में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति जारी रहने और उसके बाद इसके कम होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक मध्य और पूर्वी भारत में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी और उसके बाद राहत मिलने की संभावना है।