Hindi News

indianarrative

जबलपुर जा रही SpiceJet की फ्लाइट में अचानक उठने लगा धुंआ, दिल्ली एयरपोर्ट पर कराई गई Emergency landing

जबलपुर जा रही Spice Jet की फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

स्पाइस जेट की फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। ये फ्लाइट दिल्ली से जबलपुर जा रही थी। विमान के अंदर धुआं होने चलते फ्लाइट को दिल्ली हवाई अड्डे पर वापस लौटना पड़ा। घटना आज सुबह की है, विमान जब 5 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था तो उसी दौरान केबिन में चारों और अचानक धुआं फैलने लगा।

इसके बाद पायलट ने फ्लाइट को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई। इस घटना को लेकर स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा है कि, सभी यात्रियों को दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया है। स्पाइस जेट के इस विमान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें केबिन में चारो ओर धुआं-धुआं नजर आ रहा है और इस दौरान यात्री अखबारों और एयरलाइन बुकलेट से खुद को पंखा कर रहे हैं।

स्पाइस जेट की फ्लाइट में ऐसी घटना का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे हादसे होते रहे हैं। इससे पहले स्पाइसजेट की एक विमान में आग लग गई थी। 19 जून को पटना से दिल्ली की फ्लाइट में भी ऐसा ही वाकया हुआ था। विमान पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरा उसके बाद उसमें आग लग गई। विमान के बाएं इंजन में से एक से धुआं निकलने पर विमान को पटना हवाईअड्डे पर उतारा गया था।