जम्मू-कश्मीर में आज दोपहर में रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आने के बाद दिल्ली और अन्य उत्तरी राज्यों में झटके महसूस किए गए। दोपहर 1:33 बजे आया भूकंप कुछ सेकंड तक रहा, लेकिन अभी तक किसी तरह के नुक़सान की ख़बर नहीं है।
Earthquake of Magnitude:5.4, Occurred on 13-06-2023, 13:33:42 IST, Lat: 33.15 & Long: 75.82, Depth: 6 Km ,Location: Doda, Jammu and Kashmir, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/OyJTMLYeSm@ndmaindia @Dr_Mishra1966 @Indiametdept @KirenRijiju pic.twitter.com/6Ezq3dbyNE
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) June 13, 2023
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ट्वीट कर बताया, “भूकंप की तीव्रता: 5.4 थी। यह 13-06-2023 को 13:33:42 IST बजे आया।इसकी भू-स्थिति कुछ इश तरह थी- अक्षांश: 33.15 और देशांतर: 75.82, गहराई: 6 किमी, स्थान: डोडा, जम्मू और कश्मीर, भारत।”