Bihar: क्या इस बार कोई बड़ा गुल खिला देंगे तेज प्रताप? पार्टी में मचे घमासान का नहीं निकल पा रहा समाधान

<p>
बिहार में इस समय हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। लालू के दोनों लाल के बीच मनमुटाव अब सब के सामने आ गया है। आरजेडी के में फिलहाल अजीबोगरीब स्थिति बनी हुई है। एक तरफ जहां पार्टी के नेता कह रहे हैं कि सब कुछ ठीक है, वहीं खुद को सेकेंड लालू  कहने वाले तेज प्रताप यादव  भाई तेजस्‍वी यादव से मिलने तो गए वो नहीं मिले।</p>
<p>
गुस्‍साए तेज प्रताप वहां से लौट गए। अब सवाल यह है कि आरजेडी के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह  के खिलाफ अदालत जाने तथा आरजेडी मे उनपर कार्रवाई नहीं होने तक पार्टी की गतिविधियों से दूर रहने की घोषणा कर चुके तेज प्रताप का अगला कदम क्‍या होगा? तेजप्रताप ने सवाल किया, किसी को पार्टी से हटाने से पहले आपने शोकाउज नोटिस क्यों नहीं भेजा। पार्टी और नियम के विरुद्ध जाकर प्रदेश अध्यक्ष ने यह कार्रवाई की है। बिना नियम कानून जाने कोई प्रदेश अध्यक्ष थोड़े ही बन जाता है।</p>
<p>
वहीं जगदानंद सिंह ने छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को तत्काल हटाकर नए छात्र नेता गगन कुमार को छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया। उन्होंने ये भी कहा कि आकाश यादव की उन्होंने कभी छात्र आरजेडी का प्रदेश अध्यक्ष कभी नियुक्त ही नहीं किया, यह पद काफी से खाली था। बताया जाता है कि तेजप्रताप यादव ने आकाश यादव को यह पद सौंपा था।</p>
<p>
तेज प्रताप के ऐसे बयानों से अभी तक रूठते-मानते रहे जगदानंद सिंह इस बार अलग अंदाज में नजर आए। उन्‍होंने पार्टी कार्यालय आना छोड़ दिया। यहां तक कि स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर बतौर प्रदेश अध्‍यक्ष पार्टी कार्यालय में झंडोत्‍तोलन के लिए भी नहीं आए। इस बीच डैमेज कंट्रोल की कोशिशों के बीच वे राबड़ी देवी  व तेजस्‍वी यादव के बुलावे पर उनसे मिलने गए। वहां से लौटकर वे पार्टी कार्यालय गए , लेकिन पहला काम तेज प्रताप यादव के करीबी आकाश यादव  को छात्र आरजेडी अध्‍यक्ष के पद से हटाने का किया। यह तेज प्रताप को खुला चैलेंज था।</p>
<p>
तेज प्रताप शुक्रवार की शाम में तेजस्‍वी से मिलने गए, लेकिन वहां से गुस्‍से में लौटे। बताया कि तेजस्‍वी के सलाहकार संजय यादव परिवार में दरार डाल रहे हैं, उन्‍होंने तेजस्‍वी से बात नहीं करने दी। तेजस्‍वी भले हीं इनकार करें, लेकिन तेज प्रताप की बातों से स्‍पष्‍ट है कि परिवार में मतभेद तो है हीं।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago