Hindi News

indianarrative

देखें: दिल्ली कोचिंग सेंटर में लगी आग,बचने के लिए तारों के सहारे नीचे उतरे छात्र

वीडियो से बनायी गयी फ़ोटो

दिल्ली के मुखर्जी नगर में गुरुवार को एक कोचिंग सेंटर में लगी आग से बचने के लिए छात्रों के तारों से फिसलने का एक वीडियो अग्निशमन विभाग के अधिकारियों द्वारा जारी किया गया, जो आग लगने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे थे।

दोपहर 12.30 बजे आग लगने की सूचना मिली और कोचिंग सेंटर में फंसे छात्रों को निकालने के लिए दमकल की 11 गाड़ियां मौक़े पर पहुंचीं।


 

पुलिस ने कहा कि तारों का इस्तेमाल करते हुए इमारत से नीचे आने के दौरान चार छात्र घायल हो गये।

पुलिस के मुताबिक़, बिजली के मीटर में आग लग गयी और उपकरण से निकलने वाले धुएं से छात्र घबरा गये और कोचिंग सेंटर के पीछे की तरफ़ से नीचे की ओर भागने लगे।