बल को अधिक घातक, आधुनिक और चुस्त बनाने के उद्देश्य से, भारतीय सेना (Indian Army) वर्ष 2030 से अपने चार दशक पुराने रूसी मूल के टी-72 मुख्य युद्धक टैंक को भविष्य के लिए तैयार लड़ाकू वाहनों (एफआरसीवी) से बदलना शुरू कर देगी। इस प्रोजेक्ट के तहत सेना को 1770 से ज्यादा फ्यूचर रेडी कॉम्बेट वीइकल मिलेंगे। लेकिन यह फेज वाइज मिलेंगे ताकि बदलते वक्त के हिसाब से नई टेक्नॉलजी इसमें समाहित की जा सके। पहले फेज में करीब 600 टैंक तैयार किए जाएंगे। यह मौजूदा तकनीक के हिसाब से होंगे। इसके लिए भारतीय सेना (Indian Army) ने एक्सेपटेंस इन प्रिसिंपल (AIP) स्वदेशी कंपनियों के लिए जारी किया था और बताया था कि सेना को अपने मेन बैटल टैंक में क्या क्या खूबी चाहिए। स्वदेशी इंडस्ट्री का इसमें अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
सूत्रों के मुताबिक अब फिजिबिलिटी स्टडी की जा रही है। अगले कुछ महीनों में फिजिबिलिटी स्टडी पूरी हो जाएगी, जिसके आधार पर प्रोजेक्ट को फिर आगे बढ़ाया जाएगा। करीब चार साल में इन नए टैंक का डिवेलपमेंट पूरा हो जाएगा और फिर उसका निर्माण शुरू होगा। दूसरे फेज में भी करीब 600 टैंक चाहिए होंगे। ये उस वक्त की तकनीक के हिसाब से बनेंगे। तीसरे चरण तक तकनीक और बदल जाएगी तो बाकी टैंक नई तकनीक को शामिल करते हुए बनेंगे। यह मेक वन प्रोजेक्ट है यानी इसके लिए सरकार फंड कर रही है।
यह भी पढ़ें: Indian Army की ताकत बोइंग ने शुरु किया अपाचे हेलीकॉप्टर का उत्पादन।
70 के दशक में भारतीय सेना ने सोवियत संघ से टी-72 टैंक लेने का फैसला किया था। 1978 में T-72 के तीन वेरियंट T-72 , T-72M और T-72 M1 की खरीद सोवियत संघ से की गई और 1980 में इनका निर्माण चेन्नई में शुरु किया गया। यह टैंक अब पुराने हो गए हैं। हालांकि इन्हें अपग्रेड किया गया है। कुछ साल पहले ही इन्हें स्वदेशी इंजन से अपग्रेड किया गया और इसकी ताकत 786 हॉर्स पावर से बढ़ाकर 1000 हॉर्स पावर की गई।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…