राष्ट्रीय

G20 शिखर सम्मेलन: सितंबर में 3 दिन बंद रहेगी दिल्ली, जाने क्या क्या होगा प्रभावित

सितंबर में दिल्ली में जी20 (G20) नेताओं के शिखर सम्मेलन की चल रही तैयारियों के बीच, आगामी शिखर सम्मेलन के दौरान नई दिल्ली और एनडीएमसी क्षेत्र आम जनता के लिए सीमा से बाहर हो सकते हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर महीने में तीन दिन यानी 8, 9, 10 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन (G20) का असर तीन दिनों तक नई दिल्ली इलाके के स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी व निजी दफ्तरों के साथ मॉल और बाजारों के संचालन पर भी पड़ सकता है। रिपोर्टों के अनुसार, शिखर सम्मेलन के कारण कुछ स्कूलों और कॉलेजों को ऑनलाइन मोड पर स्विच करने या बंद रहने की सलाह दी जा सकती है। शिखर सम्मेलन के लिए यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन 7 सितंबर की मध्यरात्रि से लागू हो जाएगा।

वैसे, समिट का आयोजन 9 और 10 सितंबर को होना है, लेकिन सदस्य देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और अन्य विदेशी मेहमानों का दिल्ली में आना 8 सितंबर से ही शुरू हो जाएगा। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने 8 सितंबर से ही छुट्टी घोषित करने का निर्णय लिया है, जबकि इससे एक दिन पहले 7 सितंबर को जन्माष्टमी के दिन भी अवकाश रहेगा। ऐसे में 7 से 10 सितंबर तक एक तरह से छुट्टी रहेगी। पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली में छुट्टी की खबर के साथ यह भी जानना जरूरी है कि उन 72 घंटों में क्या-क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा। कौन सा रूट प्रभावित हो सकता है और कौन सा मेट्रो स्टेशन (Delhi Metro) बंद रहेगा।

किसे मिलेगी एंट्री, किसका डायवर्जन

दिल्ली से गुजरने वाली गाड़ियों को एंट्री नहीं मिलेगी, उन्हें ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
भारी, मध्यम और हल्के वाहन समेत किसी भी माल वाहन को दिल्ली में प्रवेश नहीं मिलेगा।
अपवाद- परमिशन के साथ आवश्यक सामान लेकर जाने वाली गाड़ियों को छूट रहेगी।
दिल्ली मेट्रो के सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उतरने और चढ़ने की अनुमति नहीं होगी।
रिंग रोड के आगे इंटर-स्टेट बसों को अनुमति नहीं होगा। रजोकरी बॉर्डरी से किसी भी बस को परमिशन नहीं होगी, बस ड्राइवर सराय काले खां पहुंचने के लिए एमजी रोड से जा सकते हैं।
नई दिल्ली जिले में टैक्सी और ऑटो वालों को काम करने की परमिशन नहीं होगी।
अपवाद- होटल गेस्ट या निवासी जो बुक करेंगे उसे परमिशन होगी।
धौलाकुआं की तरफ एनएच-48 पर कोई भी गाड़ी का मूवमेंट नहीं होगा।
इवेंट के दौरान सभी प्रकार के माल वाहन, वाणिज्यिक गाड़ियां, इंटरस्टेट बसें, लोकल सिटी बसें, डीटीसी, DIMTS बसों को मथुरा रोड पर (आश्रम चौक से आगे), भैरों रोड, पुराना किला रोड और प्रगति मैदान टनल के भीतर आने की परमिशन नहीं होगी।

​अब ट्रैफिक की बात जान लीजिए​

स्पेशल कंट्रोल रूम रहेगा और 24 घंटे हेल्पलाइन एक्टिव रहेगी
मेडिकल इमर्जेंसी वाले वाहन और सहायक टीमों को मुख्य जगहों पर तैनात किया जाएगा, बाइक टीम ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए तैयार रहेगी
10 सितंबर को सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक इन लोकेशनों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। ऐसे में पहले से उसी हिसाब से प्लान करें और वैकल्पिक रास्ता देखें–
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, अजमेरी गेट तरफ से
ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रोड साइड
शांति वन चौक, गीता कॉलोनी साइड
आईटीओ, विकास मार्ग साइड
राजघाट चौक, जवाहरलाल नेहरू मार्ग साइड
गुरु नानक चौक, मिंटो रोड साइड
10 सितंबर को सेंट्रल, नॉर्थ और ईस्ट दिल्ली में भी कुछ रास्ते दोपहर तक बंद रह सकते हैं।
इसी दिन मेहमान बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट जाएंगे। ऐसे में उस इलाके के आसपास ट्रैफिक प्रतिबंध रहेगा। उस दिन इन रास्तों पर न जाएं।
रिंग रोड पर सराय काले खां से आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच
जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर राजघाट चौक से लेकर रामलीला मैदान और अजमेरी गेट की क्रॉसिंग तक
नेताजी सुभाष मार्ग पर दिल्ली गेट से लेकर लाल किले की क्रॉसिंग तक
निषादराज मार्ग पर शांति वन से लेकर नेताजी सुभाष मार्ग की क्रॉसिंग तक
राजाराम कोहली मार्ग पर गीता कॉलोनी पुश्ते से लेकर शांति वन की क्रॉसिंग
राजघाट से दिल्ली सचिवालय होते विकास मार्ग तक
आईजीआई स्टेडियम से रिंग रोड तक का रास्ता भी बंद हो सकता है।
लेटेस्ट अपडेट दो दिन पहले आ जाएगा।

यह भी पढ़ें: G20 Meeting: ‘हमें अगली स्वास्थ्य इमरजेंसी को रोकने के लिए तैयार रहना चाहिए’: PM Modi

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago