अर्थव्यवस्था

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 42 प्रतिशत बढ़ा Adani Group का EBITDA,हिंडनबर्ग का नहीं हुआ कोई असर।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद भी Adani Group पर कोई असर पड़ता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। क्योंकि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ही अडाणी ग्रुप का EBITDA 42 प्रतिशत बढ़ गया है।

Adani Group अदाणी ग्रुप का EBITDA चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 42 प्रतिशत बढ़कर 23532 करोड़ रुपये हो गया है। यह ग्रुप की ओर से पोस्ट किया गया। बताया जा रहा है कि अब तक का सबसे बड़ा EBITDA  है। अदाणी ग्रुप ने बताया कि उसकी फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का EBITDA  इस दौरान लगभग दोगुना हो गया है।

अरबपति कारोबारी Gautam Adani के नेतृत्व वाले अदाणी ग्रुप का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में प्री-टैक्स प्रॉफिट में सालाना आधार पर 42 प्रतिशत बढ़ा है। अदाणी ग्रुप की ओर से बुधवार को ये जानकारी दी गई।

Adani Group की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ग्रुप ने अप्रैल-जून के बीच 23,532 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है। यह कंपनी द्वारा पोस्ट किया गया अब तक का सबसे बड़ा EBITDA का आंकड़ा है।

18,689.7 करोड़ रुपये का कर्ज

बता दें कि Adani Group की करीब 10 कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। इसमें अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी पोर्ट्स और अदाणी टोटल गैस जैसी कंपनियों का शामिल हैं।

Adani Group के सभी कंपनियों के पास मौजूद कैश बैलेंस 42,115 करोड़ रुपये को मिला दिया जाए, तो ग्रुप पर 18,689 करोड़ रुपये का कर्ज है।

गौतम अडाणी और हिंडनबर्ग रिसर्च

रिपोर्ट के बाद रिकवरी कर रहा अदाणी ग्रुप

24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई थी।और इसी वजह से ग्रुप के मार्केट कैप 150 अरब डॉलर कम हो गई थी। हालांकि, अदाणी ग्रुप की ओर से इन सभी आरोपों से इन्कार किया गया था। निवेशकों की चिंताओं को देखते हुए कर्ज भी लौटाना शुरू किया था।

हालांकि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अदाणी ग्रुप को जीक्यूजी जैसे बड़े निवेशक मिले हैं, जिसने ग्रुप की पांच कंपनियों में निवेश किया है।

अदाणी एंटरप्राइजेज का EBITDA  हुआ दोगुना

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सलाना आधार पर अदाणी एंटरप्राइजेज का EBITDA करीब दोगुना होकर 1,718 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। यह कंपनी के EBITDA में 7 प्रतिशत के बराबर है।वहीं, Adani ग्रीन की ओर से 2,200 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया गया और सालाना आधार पर ये 67 प्रतिशत बढ़ा है।

यह भी पढ़ें-टेलिकॉम के बाद Internet के जरिए ‘दुनिया को मुठ्ठी’ में करने की मुकेश अंबानी की तैयारी!

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago