बीजेपी की सस्पेंडेड प्रवक्ता नूपुर शर्मा का सिर कलम करने की धमकी देने वाला अजमेर दरगाह का खादिम गौहर चिश्ती गिरफ्तार कर लिया गया है। गौहर चिश्ती को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है।
अजमेर में मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के भी आरोप हैं। सीआरपीएफ की कुछ संवेदनशील वीडियो बनाने के आरोप में गौहर चिश्ती को दो साल पहले गिरफ्तार भी किया गया था। इस बार 17जून के एक वीडियो में कह रहा था, "अगर कोई हमारे हुजूर की शान में गुस्ताखी करेगा तो हम इसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। गुस्ताखे रसूल की एक ही सज़ा, सिर तन से जुदा सिर तन से जुदा…।
एनआईए और राजस्थान पुलिस की टीम गौहर चिश्ती को हैदराबाद से गिरफ्तार कर जयपुर लाई। अब उसे अजमेर ले जाया जा रहा है। ऐसा बाताया जा रहा है कि एनआईए की टीम ने ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के सामने पेश कर ट्रांजिट रिमांड हासिल किया और अजमेर की ओर लेकर चल पड़े। गौहर चिश्ती के खिलाफ 25 जून को एफआईआर दर्ज की गई थी। मुकदमा दर्ज होते ही गौहर चिश्ती फरार हो गया था।
28जून को उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या करने वाले मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद से गौहर चिश्ती ने मुलाकात की थी। अजमेर दरगाह के एक अन्य खादिम सलमान चिश्ती को पुलिस ने पहले ही भड़काऊ वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तार किया है। अब ऐसा कहा जा रहा है कि एनआईए के रडार पर सरवर चिश्ती भी है। सरवर चिश्ती ने भी भड़काऊ बयान देते हुए पीएफआई की तारीफ में कसीदे गढ़े थे।