राष्ट्रीय

India Defence: स्वदेशी स्तर पर तैयार होंगे रक्षा उत्पाद- 780 विदेशी सामनों पर रोक

India Defence: भारत सरकार इन दिनों अपनी देश की सुरक्षा (India Defence) को मजबुत करने में लगी हुई है। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद से हर क्षेत्र के साथ ही डिफेंस में भी तेजी से विकास हो रहा है। वायुसेना, थल सेना और नेवी तक को सरकार मजबुत कर रही है। अब इस क्षेत्र में सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए 78 रक्षा उत्पादों के आयात पर रोक लगाने के फैसला किया है। इसके साथ ही अब ये स्वदेशी स्तर पर (India Defence) तैयार किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Russia-India: रूस से फिर शुरू होगी गैस की आपूर्ति- भारत कर रहा बातचीत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐसे 780 पुर्जों और सामान की एक नई सूची को मंजूरी दी है जिन्हें आयात पर रोक लगने के बाद केवल घरेलू उद्योगों से ही खरीदा जाएगा। यह तीसरी ऐसी सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची है, जिसमें विभिन्न सैन्य विभागों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले पुर्जे, उपकरण और हथियार शामिल हैं और इसका लक्ष्य रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों की ओर से किए जा रहे आयात में कमी लाना है। इन पुर्जों के आयात पर रोक के लिए दिसंबर 2023 से दिसंबर 2028 तक की समयसीमा निर्धारित की है। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि, राजनाथ सिंह ने सामरिक रूप से महत्वपूर्ण 789 लाइन रिप्लेसमेंट यूनिट्स (एलआरयू), उपतंत्रों अथवा पुर्जों की तीसरी सूची को एक निश्चित समयसीमा के साथ मंजूरी दी है, जिसके बाद उन्हें केवल घरेलू उद्योगों से ही खरीदा जाएगा। इससे पहले दिसंबर 2021 और मार्च 2022 में ऐसी ही दो सूची जारी की जा चुकी है।

रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि, इन वस्तुओं का स्वदेशी मेक (निर्माण) श्रेणी के तहत विभिन्न माध्यमों से किया जाएगा। मेक श्रेणी का लक्ष्य रक्षा क्षेत्र के विनिर्माण में भारतीय उद्योगों की भागीदारी बढ़ाकर आत्मनिर्भर होना है। बयान में बताया गया है कि, इसमें साजो-सामानन का डिजाइन तैयार करना और उन्हें विकसित करना आदि शामिल है।

यह भी पढ़ें- Taliban बोला US ड्रोन को Air Space देने वाले पाकिस्तान को सजा मिलेगी

सरकार के इस फैसले से मेक इन इंडिया को बल मिलेगा। इससे घरेलू स्तर पर इन सामरिक वस्तुओं का उत्पादन देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा और डीपीएसयू की आयात पर निर्भरता को कम करेगा। डीपीएसयू शीघ्र ही एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट और रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल लाएगी।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago