Hindi News

indianarrative

Taliban बोला US ड्रोन को Air Space देने वाले पाकिस्तान को सजा मिलेगी

तालिबान (Taliban) और पाकिस्तान के बीच एक समय में गहरी दोस्ती थी और ये यारी तालिबान की अफगानिस्तान में वापसी के दौरान दिखी भी थी। जब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार चिल्ला कर कहते रहे कि तालिबान को पूरी दुनिया समर्थन करे। तालिबान को युद्ध में काफी मदद मिली थी। पाकिस्तान और चीन की बदौलत उसने अफगानिस्तान पर फिर से कब्जा किया। लेकिन, अब हालात बदल चुके हैं। तालिबान इस वक्त पाकिस्तान के खून का प्यास बन गया है। तालिबान (Taliban) की मदद करने बदले डूरंड लाइन पर बाढ़ लगाना और कुछ जगहों पर हड़ने की फिराक में पाकिस्तान को यही भारी पड़ा। यहां तक कि हाल ही में अलकायदा का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी अयमान अल-जवाहिरी को अमेरिका ने ड्रोन हमले में मार गिराया। इसमें अमेरिका की मदद पाकिस्तान ने की थी। जिसके बाद से तालिबान (Taliban) पाकिस्तान पर भड़का हुआ है और खुली धमकी देते हुए कहा है कि, अफगानिस्तान में ड्रोन हमलों के लिए अमेरिका को रास्ता दे रहा पाकिस्तान। जिसका अंजाम बेहद भयानक हो सकता है।

यह भी पढ़ें- Taiwan को लेकर फिर बढ़ा तनाव,अमेरिकी युद्धपोत को देख चीन में मची भगदड़

अल-जवाहिरी की मौत के बाद पाकिस्तान और तालिबान में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। तालिबान ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान ने एयर स्ट्राइक के लिए अमेरिका को अपने एयरस्पेस (हवाई क्षेत्र) का इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी। तालिबान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री ने रविवार को दावा किया कि अमेरिका के ड्रोन पाकिस्तान के हवाई मार्ग से अफगानिस्तान का रुख कर रहे हैं। उन्होंने कहा, अमेरिकी ड्रोन अफगानिस्तान तक पहुंच सके, इसके लिए पाकिस्तान ने उसे अपना एयरस्पेस उपलब्ध कराया। उसने (पाकिस्तान ने) अपने देश से अमेरिकी ड्रोन को गुजरने की इजाजत दी, ताकि वह अफगानिस्तान तक पहुंच सके।

यह भी पढ़ें- Russia-India: रूस से फिर शुरू होगी गैस की आपूर्ति- भारत कर रहा बातचीत

अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब ने काबुल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अमेरिका के ड्रोन पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान में एंट्री ले रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तान ऐसे आरोपों पर खारिज कर रहा है। लेकिन, दुनिया को पता है कि सच क्या है। क्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब ने कहा कि, हमारे खुफिया तंत्र के मुताबिक ड्रोन पाकिस्तान से अफगानिस्तान में आ रहे हैं। अमेरिकी ड्रोन पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल करके हमारे मुल्क में प्रवेश कर रहे हैं। हम पाकिस्तान से बोलना चाहते हैं कि अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल हमारे खिलाफ न करें।