राष्ट्रीय

पोता IAS,लेकिन दाने-दाने को मोहताज दादा-दादी को लेनी पड़ी अपनी ही जान

IAS Grandparents Suicide:अक्सर आप और हम सभी ने ऐसा सुना है कि पैसे वालों की जिंदगी बेहद आलीशान होती है और उनके पास किसी चीज की कोई कमी नहीं होती है। मगर कई बार सच इन दावों से कुछ अलग ही होता है। जी हां, यदि किसी के पास करोड़ो की सम्पति हो और बेटा बड़े पद पर हो बावजूद इसके दादा-दादी को दो वक्त की रोटी नहीं नसीब हो तो सुनकर हैरानी होना लाजमी है। मगर यह बिलकुल सच है हरियाणा में एक बुजुर्ग दंपति खाने को तरसा तो मौत को गले लगा लिया।

रोटी नहीं मिली तो खाया जहर

इस बुजुर्ग दंपति ने पिछले महीने 29 मार्च की रात को सल्‍फास की गोलियां खाकर आत्‍महत्‍या कर ली। यही नहीं इसी के साथ मृतक दंपति ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ गए हैं। इसमें उन्‍होंने अपना दर्द बयां किया। दरअसल, यह मामला हरियाणा के चखरी दादरी का है और खुदखुशी करने वाले दोनों बुजुर्ग दंपति आईएएस (IAS) विवेक आर्य के दादा और दादी थे। इस बुजुर्ग दंपति ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरे बेटे के पास 30 करोड़ की संपत्ति है, लेकिन खाने में हमें सूखी और बासी रोटी देता है। कब तक इस मीठे जहर को खाते इसलिए हमने सल्फास की गोलियां खा लीं। सुसाइड नोट पढ़कर पुलिस भी चौंक गई।

सुसाइड नोट में क्‍या लिखा?

सुसाइड नोट में दंपति ने लिखा कि मैं जगदीश चंद आर्य आपको अपना दुख सुनाता हूं. मेरे बेटों के पास बाढ़ड़ा में 30 करोड़ की संपत्ति है, लेकिन उन के पास मुझे देने के लिए दो रोटी नहीं हैं। मैं अपने छोटे बेटे के पास रहता था। 6 साल पहले उसकी मौत हो गई। कुछ दिन उसकी पत्नी ने उसे रोटी दी, लेकिन बाद में उसने गलत काम धंधा करना शुरू कर दिया। मेरे भतीजे को अपने साथ ले लिया।

बासी रोटी देने का आरोप

उन्‍होंने लिखा जब मैंने इसका विरोध किया तो उनको यह बात अच्छी नहीं लगी। क्योंकि मेरे रहते हुए वे दोनों गलत काम नहीं कर सकते थे। इसलिए उन्होंने मुझे पीटकर घर से निकाल दिया। मैं दो साल तक अनाथ आश्रम में रहा और फिर आया तो इन्होंने मकान को ताला लगा दिया। इस दौरान मेरी पत्नी को लकवा आया और हम दूसरे बेटे के पास रहने लगे। अब उन्होंने भी रखने से मना कर दिया और मुझे बासी आटे की रोटी देना शुरू कर दिया। ये मीठा जहर कितने दिन खाता, इसलिए मैंने सल्फास की गोली खा ली। मेरी मौत का कारण मेरी दो पुत्रवधु, एक बेटा व एक भतीजा है।

बेटा बोल रहा साफ झूठ

जब पुलिस मौके पर पहुंची और बाढड़ा थाने से भी पुलिस टीम को मौके पर बुलाया गया। वहीं, पुलिस को जगदीशचंद ने सुसाइड नोट भी सौंपा। हालत बिगड़ने पर बुजुर्ग दंपती को पहले बाढड़ा के निजी अस्पताल ले जाया गया और वहां हालत गंभीर होने के चलते उन्हें दादरी सिविल अस्पताल भेजा गया। दादरी अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक के बेटे वीरेंद्र ने बताया कि उम्र के इस पड़ाव में दोनों बीमारी के चलते परेशान थे, जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्‍सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर परिवार के 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से गोपी निवासी जगदीशचंद और भागली देवी अपने बेटे वीरेंद्र के पास बाढड़ा के शिव कालोनी में रहते थे।

ये भी पढ़े: IAS की तैयारी छोड़ बन गया चाय वाला, आज हैं सैंकड़ो का टर्नओवर

करनाल में ट्रेनी है IAS पोता

वीरेंद्र आर्य का बेटा विवेक आर्य 2021 बैच का आईएएस अधिकारी है। वर्तमान में वह करनाल में ट्रेनी काम कर रहे हैं। बुधवार रात जगदीशचंद आर्य और उनकी पत्नी भागली देवी ने बाढड़ा स्थित अपने आवास पर जहरीला पदार्थ निगल लिया और देर रात जगदीशचंद आर्य ने जहर निगलने की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में दी।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago