राष्ट्रीय

मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को SC से राहत के साथ नसीहत,कहा-राहुल को ऐसे बयान से बचना चाहिए।

मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को SC से जहां राहत मिली है,वहीं मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल को नसीहत भी दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को कहा है कि राहुल को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।

मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को गुजरात हाईकोर्ट की ओर से दी गई सजा पर SC ने अंतरिम रोक लगा दी है। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि निचली अदालत के न्यायाधीश द्वारा अधिकतम सजा देने का कोई कारण नहीं बताया गया,लिहाजा अंतिम फैसला आने तक दोषसिद्धि के आदेश पर रोक लगाने की आवश्यकता है।

वहीं, मामले में SC ने राहुल गांधी को फौरी राहत देते हुए कहा कि ट्रायल कोर्ट के आदेश के प्रभाव व्यापक हैं। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि इससे न केवल गांधी का लोगों के बीच रहने का अधिकार प्रभावित हुआ,बल्कि उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनने वाले मतदाताओं का अधिकार भी प्रभावित हुआ है।

SC ने आगे राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि बयान सही नहीं था, सार्वजनिक जीवन में व्यक्ति में सार्वजनिक भाषण देते समय सावधानी बरतने की जरूरत है। कोर्ट ने आगे कहा कि राहुल की सजा पर रोक लग रही है,लेकिन राहुल गांधी से ऐसे बयान से बचने की उम्मीद भी की जा रही है।

आख़िर सुनवाई के दौरान क्या हुआ?

राहुल की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने बहस शुरु की। जबकि पूर्णेश मोदी की ओर से महेश जेठमलानी वकील ने सजा के पक्ष में दलीलें दी।

सिंघवी ने क्या दलीलें दी?

सिंघवी ने राहुल गांधी के पक्ष में दलील देते हुए कहा कि राहुल ने जिनका नाम लिया, उन्होंने केस नहीं किया। यह लोग कहते हैं कि मोदी नाम वाले 13 करोड़ लोग हैं। लेकिन समस्या तो सिर्फ भाजपा से जुड़े लोगों को हो रही है।

साथ ही सिंघवी ने कहा कि शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी का मूल उपनाम ‘मोदी’ नहीं है और उन्होंने बाद में यह उपनाम अपनाया है। इसके साथ ही सिंघवी ने जो कहा कि मानहानि केस में ट्रायल कोर्ट के द्वारा अधिकतम दी गई है,इसका नतीजा यह होगा कि राहुल गांधी 8 साल तक जनप्रतिनिधि नहीं बन सकेंगे।

पूर्णेश मोदी के वकील महेश जेठमलानी की दलील

महेश जेठमलानी ने सुनवाई के दौरान राहुल गांधी का वो बयान पढ़ा जिसके बाद विवाद खड़ा हुआ,जेठमलानी ने राहुल के बयान को बढ़ते हुए कहा-सारे चोरों के नाम मोदी क्यों होते हैं? और ढूंढोगे तो और मोदी चोर निकल आएंगे।

वहीं, जेठमलानी ने कहा-क्या यह एक पूरे वर्ग का अपमान नहीं है? पीएम मोदी से राजनीतिक लड़ाई के चलते मोदी नाम वाले सभी लोगों को बदनाम करने की राह पर चल रहे हैं राहुल गांधी।

यह भी पढ़ें-Manipur हिंसा: जातीय संघर्ष या धार्मिक संघर्ष? जानिए इस रिपोर्ट में

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago