Hindi News

indianarrative

तालिबान पर दिल्ली में होगा बड़ा फैसला! पाकिस्तान को घेरने के लिए चीन-ईरान भी आ रहे साथ

Afghanistan पर होगी सीधी बात

अफगानिस्तान के मुद्दे पर भारत अब आर या पार के मूड में है। काबुल पर तालिबान के कब्जे के दो महीने बाद भारत अफगानिस्तान के भविष्य पर क्षेत्रीय शक्तियों को शामिल करने की योजना बना रहा है। भारत ने पाकिस्तान के NSA को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए न्योता भेजा है। इतना ही नहीं पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान में रूस, चीन जैसे प्रमुख हितधारकों को भी  आमंत्रण भेजा गया है। बताया जा रहा है कि बैठक दिल्ली में होगी। इसके लिए नवंबर में 10 और 11 तारीखों का प्रस्ताव रखा गया है। इस बैठक में अफगानिस्तान के सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा होगी। इस बैठक की अध्यक्षता अजीत डोभाल करेंगे।

खबर के मुताबिक, माना जा रहा है कि भारत ने अफगान मसले पर इस बैठक के लिए चीन, ईरान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान को भी आमंत्रित किया है। माना जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय द्वारा आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल करेंगे। इस बैठक में अफगानिस्तान में मानवीय संकट और मानवाधिकारों के मसले पर बातचीत होगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भी कहा है कि भारत को अफगानिस्तान पर मॉस्को फॉमेर्ट की बैठक का निमंत्रण मिला है। तालिबान ने भी वार्ता में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है, जो इस्लामवादी समूह द्वारा 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा करने के बाद पहली बार आयोजित की जा रही है। मॉस्को प्रारूप की स्थापना 2017 में रूस, अफगानिस्तान, भारत, ईरान, चीन और पाकिस्तान के विशेष दूतों के छह-पक्षीय परामर्श तंत्र के आधार पर की गई थी। भारत अफगानिस्तान के मुद्दे पर लगातार एक्टिव है। यही वजह है कि हाल में अजित डोभाल ने रूसी समकक्ष निकोलाई पेत्रुशेव से मुलाकात की थी। दोनों के बीच अफगानिस्तान को लेकर चर्चा हुई थी। इससे पहले डोभाल ने अमेरिकी NSA जैक सुवेलियन से भी इस मुद्दे पर बात की थी।