<p>
<span style="font-size:16px;">दुनिया के खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन को मारने वाला योद्धा भारतीय सेना में शामिल होगा। अमेरिका की नेवी सील टीम ने पूर्व अलकायदा चीफ ओसामा बिन लादेन का पता लगाकर उसका काम तमाम किया था। नेवी सील टीम के जिस योद्धा ने ओसामा का पता लगाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था वो एक डॉग है। बेल्जियन मलिनोइस नस्ल का ये डॉग बड़े काम का है। इसकी खोजी शक्ति से मुश्किल ऑपरेशन में सेना को मदद मिलती है। </span></p>
<p>
<span style="font-size:16px;">रिपोर्ट्स के मुताबिक बेल्जियन मलिनोइस नस्ल का ये डॉग भारतीय सेना में अभी काफी कम संख्या में है। सेना की ओर से विचार किया जा रहा है कि ज्यादातर यूनिट्स में इस योद्धा को शामिल किया जाए। जिससे दुश्मनों का पता लगाना आसान हो सके। </span></p>
<p>
<span style="font-size:16px;">इमारतों और जंगल में छिपने वाले आतंकियों का पता लगाने में ये योद्धा बेहद कारगर है। इनकी सिर पर उच्च क्षमता वाले कैमरे लगाए जाते हैं। जिससे आतंकियों की गतिविधियों का पता लगाया जा सकता है। ऊंचाई और दुर्गम स्थानों पर गश्त करने वाली आईटीबीपी की के-9 यूनिट के पास मौजूदा समय में बेल्जियन मलिनोइस ब्रीड के डॉग हैं।&nbsp;</span></p>
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…