Hindi News

indianarrative

भारतीय सेना में शामिल होगा ओसामा बिन लादेन को मारने वाला ‘जांबाज’

भारतीय सेना में शामिल होगा बेलजियन मलिनोइस। फाइल फोटो

दुनिया के खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन को मारने वाला योद्धा भारतीय सेना में शामिल होगा। अमेरिका की नेवी सील टीम ने पूर्व अलकायदा चीफ ओसामा बिन लादेन का पता लगाकर उसका काम तमाम किया था। नेवी सील टीम के जिस योद्धा ने ओसामा का पता लगाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था वो एक डॉग है। बेल्जियन मलिनोइस नस्ल का ये डॉग बड़े काम का है। इसकी खोजी शक्ति से मुश्किल ऑपरेशन में सेना को मदद मिलती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बेल्जियन मलिनोइस नस्ल का ये डॉग भारतीय सेना में अभी काफी कम संख्या में है। सेना की ओर से विचार किया जा रहा है कि ज्यादातर यूनिट्स में इस योद्धा को शामिल किया जाए। जिससे दुश्मनों का पता लगाना आसान हो सके।

इमारतों और जंगल में छिपने वाले आतंकियों का पता लगाने में ये योद्धा बेहद कारगर है। इनकी सिर पर उच्च क्षमता वाले कैमरे लगाए जाते हैं। जिससे आतंकियों की गतिविधियों का पता लगाया जा सकता है। ऊंचाई और दुर्गम स्थानों पर गश्त करने वाली आईटीबीपी की के-9 यूनिट के पास मौजूदा समय में बेल्जियन मलिनोइस ब्रीड के डॉग हैं।