आयुष गोयल
Indo-Pak Border: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने आज तड़के पंजाब के तरनतारन ज़िले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।
एक सप्ताह में यह इस तरह की दूसरी घटना है। ग़ौरतलब है कि बीएसएफ जवानों ने पिछले हफ्ते 4 अगस्त को तरनतारन ज़िले के खलरा गांव के पास भारत-पाकिस्तान सीमा पर कांटेदार बाड़ के पास “आक्रामक” तरीक़े से उनकी ओर बढ़ रहे एक अज्ञात व्यक्ति को गोली मार दी थी।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>𝐏𝐚𝐤𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧𝐢 𝐈𝐧𝐟𝐢𝐥𝐭𝐫𝐚𝐭𝐨𝐫 𝐧𝐞𝐮𝐭𝐫𝐚𝐥𝐢𝐳𝐞𝐝<a href=”https://twitter.com/hashtag/AlertBSF?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#AlertBSF</a> tps observed suspicious movement of a Pakistani infiltrator near Vil-Thehkalan, <a href=”https://twitter.com/hashtag/TarnTaran?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#TarnTaran</a>.The infiltrator was repeatedly challenged & subsequently neutralized in self-defense to prevent imminent danger. <a href=”https://t.co/K0GsXpQFKU”>pic.twitter.com/K0GsXpQFKU</a></p>— BSF PUNJAB FRONTIER (@BSF_Punjab) <a href=”https://twitter.com/BSF_Punjab/status/1689844140782358529?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 11, 2023</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
बीएसएफ ने एक बयान जारी कर कहा कि आज सुबह अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बाड़ के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी गयीं और बीएसएफ़ जवानों ने तुरंत स्थिति संभाल ली। जब घुसपैठिए सीमा बाड़ के क़रीब बढ़ते रहे थे, तो सैनिकों ने उन पर गोलीबारी की।
बीएसएफ ने एक बयान में कहा, “सतर्क बीएसएफ़ सैनिकों ने 11 अगस्त को तरनतारन ज़िले के सीमावर्ती गांव थेहकलां के पास पड़ने वाले क्षेत्र में सीमा बाड़ के आगे एक पाकिस्तानी बदमाश/घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी। घुसपैठिए को सेना ने चुनौती दी, लेकिन वह रुक नहीं सका और आगे बढ़ता रहा। आसन्न ख़तरे को भांपते हुए और आगे के दुस्साहस को रोकने के लिए बीएसएफ जवानों ने आत्मरक्षा में बदमाश पर गोलीबारी की, जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गयी।”
बीएसएफ़ ने इस महीने भारतीय क्षेत्र में घुस आए पाकिस्तान के दो अज्ञात घुसपैठियों को मार गिराया और भारत-पाकिस्तान सीमा के पास संदिग्ध प्रतिबंधित वस्तुओं के चार पैकेट बरामद किए, जबकि अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ़्तार किया। बीएसएफ़ के अनुसार, उसने 22 ड्रोनों का सफलतापूर्वक पता लगाया और उन्हें पकड़ लिया और 316.988 किलोग्राम हेरोइन, 67 हथियार, 850 राउंड ज़ब्त किए और दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया और विभिन्न घटनाओं में 23 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…