Hindi News

indianarrative

पंजाब में BSF ने सप्ताह की दूसरी घटना में भारत-पाक सीमा पर घुसपैठिये को मार गिराया

अंतर्राष्ट्रीय भारत-पाक सीमा की सुरक्षा में तैनात BSF की सतर्क टुकड़ी। (फ़ोटो: BSF)

आयुष गोयल  

Indo-Pak Border: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने आज तड़के पंजाब के तरनतारन ज़िले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

एक सप्ताह में यह इस तरह की दूसरी घटना है। ग़ौरतलब है कि बीएसएफ जवानों ने पिछले हफ्ते 4 अगस्त को तरनतारन ज़िले के खलरा गांव के पास भारत-पाकिस्तान सीमा पर कांटेदार बाड़ के पास “आक्रामक” तरीक़े से उनकी ओर बढ़ रहे एक अज्ञात व्यक्ति को गोली मार दी थी।

बीएसएफ ने एक बयान जारी कर कहा कि आज सुबह अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बाड़ के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी गयीं और बीएसएफ़ जवानों ने तुरंत स्थिति संभाल ली। जब घुसपैठिए सीमा बाड़ के क़रीब बढ़ते रहे थे, तो सैनिकों ने उन पर गोलीबारी की।

बीएसएफ ने एक बयान में कहा, “सतर्क बीएसएफ़ सैनिकों ने 11 अगस्त को तरनतारन ज़िले के सीमावर्ती गांव थेहकलां के पास पड़ने वाले क्षेत्र में सीमा बाड़ के आगे एक पाकिस्तानी बदमाश/घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी। घुसपैठिए को सेना ने चुनौती दी, लेकिन वह रुक नहीं सका और आगे बढ़ता रहा। आसन्न ख़तरे को भांपते हुए और आगे के दुस्साहस को रोकने के लिए बीएसएफ जवानों ने आत्मरक्षा में बदमाश पर गोलीबारी की, जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गयी।”

बीएसएफ़ ने इस महीने भारतीय क्षेत्र में घुस आए पाकिस्तान के दो अज्ञात घुसपैठियों को मार गिराया और भारत-पाकिस्तान सीमा के पास संदिग्ध प्रतिबंधित वस्तुओं के चार पैकेट बरामद किए, जबकि अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ़्तार किया। बीएसएफ़ के अनुसार, उसने 22 ड्रोनों का सफलतापूर्वक पता लगाया और उन्हें पकड़ लिया और 316.988 किलोग्राम हेरोइन, 67 हथियार, 850 राउंड ज़ब्त किए और दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया और विभिन्न घटनाओं में 23 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा।