Hindi News

indianarrative

कहीं का नहीं रहा पाकिस्तान! दोस्त चीन से भी मिली दुत्कारा, ठप पड़ा CPEC प्रोजेक्ट

पाकिस्तान की स्थिति और भी खराब

गले तक कर्ज में डूबे पाकिस्तान (Pakistan) में आम लोगों का जीना मुहाल है। पाकिस्तान आए दिनों भीख का कटोरा लिए अलग-अलग देशों के सामने पहुंच जा रहा है। आईएमएफ के बाद पाकिस्तान ने सऊदी अरब के सामने भी झोली फैलाई थी। खस्ताहाल पाकिस्तान को अब उसके खास दोस्त चीन से भी दुत्कार मिली है। पाकिस्तान और चीन की दोस्ती का मिसाल माने जाने वाले चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) का चीन आगे विस्तार नहीं करना चाहता। पाकिस्तान के बार-बार अनुरोध के बावजूद, चीन ने सीपीईसी परियोजना में नया निवेश करने से इनकार कर दिया है। दोनों देशों के बीच हाल ही में हुई एक बैठक के बाद यह खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान चाहता था कि चीन सीपीईसी के तहत ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन, बिजली पारेषण और पर्यटन से संबंधित और अधिक परियोजनाएं जोड़े। हालांकि, चीन ने इसमें कोई उत्साह नहीं दिखाया। चीन ने ग्वादर बंदरगाह से कराची में राष्ट्रीय बिजली ग्रिड तक 500 किलोवोल्ट ट्रांसमिशन लाइन बनाने के पाकिस्तान के प्रस्ताव को भी अस्वीकार कर दिया।

इसके अलावा, चीन ने ग्वादर से 300 मेगावाट के कोयला आधारित बिजली संयंत्र को किसी अन्य स्थान पर ट्रांसफर करने की पाकिस्तान की याचिका पर भी विचार करने से इनकार कर दिया। पाकिस्तान की योजना चीन से आयातित कोयले के बजाय नए स्थान पर घरेलू उत्पादित कोयले का उपयोग करने की थी।

ये भी पढ़े: शहबाज शरीफ को जनता ने ऐसे लताड़ा, कार से नहीं निकलने दिया बाहर, पाक में पूर्व PM की ये है इज्जत

पाकिस्तान के प्रति क्यों है चीन का ये रुख

विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान में अधिक निवेश न करने की चीन के इरादों के पीछे कई कारण हो सकते हैं। पाकिस्तान में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और लगातार राजनीतिक अस्थिरता भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकती है। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के सत्ता से हटने के बाद अप्रैल 2022 में उनकी सरकार गिरा दी गई जिसके बाद बड़े पैमाने पर वहां नागरिक अशांति और शक्तिशाली सेना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। चीन के लिए दूसरी सबसे बड़ी चिंता सुरक्षा है। सिंगापुर में एस. राजारत्नम स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के एक वरिष्ठ फेलो जेम्स एम. डोर्सी ने निक्केई एशिया के हवाले से कहा,  चीनी मानते हैं कि पाकिस्तान में उनके कर्मियों और संपत्तियों की सुरक्षा खतरे में है।  पूरे पाकिस्तान में बढ़ते आतंकी हमलों ने ऐसी चिंताओं को और बढ़ा दिया है। कुछ विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि चीन को अब विश्वास नहीं है कि संकटग्रस्त देश में निवेश से कोई रिटर्न मिलेगा। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था लगातार कर्ज संकट से जूझ रही है, देश 1.2 अरब डॉलर पमेंट करने के लिए संघर्ष कर रहा है।