Hindi News

indianarrative

Pulwama में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, सेना ने कहा- जहां कही भी छुपे हो बाहर आ जाओ वरना…

पुलवामा में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने जमकर आतंक फैलाया। लेकिन, अब केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद सुरक्षाबलों को खुली छूट मिली है कि इन आतंकियों को खोज-खोज कर जह्नुम में इनके आकाओं के पास पहुंचाया जाए। पाकिस्तान कश्मीर के नाम पर दुनियाभर में जमकर राजनीति करता है उनका हमदर्द बनता है। लेकिन, असल में ये पाकिस्तान कश्मीरियों के कलेजे को झलनी करने का काम करता है। वो इनका सिर्फ दहशत फैलाने के लिए इस्तेमाल करता है। पाकिस्तान लगातार सेना पर हमले की फिराक में बैठा था और अब पुलवामा में आतंकियों ने जवानों पर हमला किया है जिसमें एक जवान शहीद हो गया है। पाकिस्तान को इस घटिया हरकत का अंजाम भुगतना होगा। सेना इस वक्त सर्च ऑपरेशन चला रही है और जहां कही भी आतंकी दिखे उन्हें उनके आकाओं के पास भेज दिया जाएगा।

आतंकियों ने पुलवामा में रविवार को केंद्रयी रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और पुलिस की टीम पर हमला किया है। घात लगाकर बैठे आतंकियों ने गोलीबारी शुरु कर दी जिसमें एक जवान घायल हो गया। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मीडिया में आ रही खबरों में बताया गया है कि, आतंकी पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) टीम पर फायरिंग करके मौके से फरार हो गए हैं। घटना के बाद इलाके की घेराबंदी की दी गई है। सुरक्षाबल इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं।

इसके हमले को लेकर अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। इस संबंध में अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन, खबर है कि, सुरक्षाबलों ने बड़े स्तर पर इलाके में सर्च आपॅरेशन शुरू किया है। वहीं इससे पहले जम्मू कश्मीर के श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में 12 जुलाई को एक पुलिस टीम पर हुए आतंकवादी हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी की मौत हो गई थी। इस हमले में दो अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।