जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। पाकिस्तान इन्हीं आतंकियों के चलते इस वक्त अपने ही मुल्के में हमलों की मार झेल रहा है। जिन आतंकियों को पाल पोस कर पाकिस्तान ने बड़ा किया था अब वही उसी के मुल्क को दहला रहे हैं। हाल ही में इसका परिणाम पेशावर में देखने को मिला था जहां दर्जनों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान, जम्मू कश्मीर में अशांती फैलाने की लाख कोशिशें कर रहा है और रविवार को श्रीनगर के अमीराकदल मार्केट में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया।
इस हमले में एक नागरिक की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। हमले के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
#UPDATE | One civilian died in the grenade attack at Amira Kadal market in Srinagar.
— ANI (@ANI) March 6, 2022
बदा दें कि, घाटी में भारतीय सेना आतंकियों के सफाए में जुटी हुई है और सरकार की ओर से भी इन्हें खुली छुट दे दी गई है कि किसी भी तरह पूरी घाटी को आतंकियों से साफ करें। इस बीच ये आतंकी लगातार बिल से बाहर निकलकर हमले कर रहे हैं। लेकिन, भारतीय सेना इन्हें किसी बड़े हमले करने से पहले ही जहन्नुम का रास्ता दिखा दे रही है। सेना अलग-अलग जगहों पर लगातार सर्च ऑपरेशन चला कर आतंकियों को ढेर कर रही है। इसी के चलते आतंकी बौखलाए हुए हैं और इस तरह के हमलों के जरिए अपनी साजिशों को अंजाम दे रहे हैं। इसके एक दिन पहले ही सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था जहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया था। सेना ने यहां से दो अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर्स, एक एके-47 मैगजीन, इनसास राइफल की 48 गोलियां, एके-47 की 10 गोलियां, नौ एमएम हथियार की 38 गोलियां, चाइनीज पिस्तौल की दो गोलियां, एक चाकू और एक अन्य धारदार हथियार बरामद किया गया था।