Hindi News

indianarrative

Jammu Kashmir में सेना के ऑपरेशन में एक ही दिन में मारे गए Lashkar के इतने आतंकी, शहीद साथी का बदला पूरा

Pulwama एनकाउंटर में लश्कर के 3 आतंकी ढेर

पाकिस्तान एक ओर कश्मीर के लोगों के हित के बारे में बात करता है तो दूसरी ओर इन्ही कश्मिरियों के खून से होली खेल रहा है। कश्मीरी जनता को पिछले काफी सालों तक पाकिस्तान के आतंकी आका गुमराह कर रहे। लेकिन, अब घाटी युवा में बदलाव आने लगा है। उन्होंने अब अपने हाथों में बंदूकों की बजाय कलम और किताबें थाम ली है। इधर केंद्र सरकार ने भी सेना को खुली छुट दे रखी है कि घाटी से हर हाल में आतंक का सफाया होना चाहिए। ऐसे में सेना पिछले काफी समय से सफाई अभियान के तहत आतंकियों को बिल में से निकाल कर जहन्नुम पहुंचा रही है। अब एक बार फिर से सेना कश्मीर में आतंकियों को खोज-खोज कर माना शुरु कर दिया है। सेना ने अपने साथी की मौत का बदला लेते हुए लश्कर के 3आतंकियों को ढेर कर दिया है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कल शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मौत की नींद सुला दी है। सुबह-सुबह कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। मारे गए सभी आतंकवादी लश्कर से जुड़े थे। उनमें से एक की पहचान कर ली गई है। एक आतंकी को कल देर शाम ही ढेर कर दिया गया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज सुबह-सुबह अपने ट्वीट में कहा, आज दो और आतंकवादी मारे गए। तीन की मौत हो चुकी है। हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद किए गए हैं।

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक, मारे गए तीनों आतंकवादी स्थानीय हैं, जो आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े हैं। उनमें से एक की पहचान जुनैद शीरगोजरी के रूप में हुई है। उसने 13 मई को हमारे सहयोगी शहीद रियाज अहमद की हत्या की थी। बता दे कि, इससे पहले कल कुलगाम के खांदीपुरा इलाके में एक आतंकवादी के छिपे होने की पुख्ता सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चालाया था। उन्होंने कहा कि इस दौरान सुरक्षाबलों पर छिपे हुए आतंकवादी ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में आतंकवादी मारा गया।