सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एस. अब्दुल नजीर (Justice Nazeer) ने अपने विदाई कार्यक्रम में कहा कि भारतीय न्यायपालिका को लैंगिक असमानताओं से मुक्त कहना वास्तविकता से कोसों दूर है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित विदाई समारोह में जस्टिस नजीर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट अपनी स्थापना के बाद से एक लंबा सफर तय कर चुकी है और भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ के मार्गदर्शन में आज के समय की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है, लेकिन सुधार की गुंजाइश फिर भी मौजद है। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में जस्टिस नजीर का बुधवार अंतिम दिन था। विदाई समारोह में जस्टिस नजीर ने संस्कृत के श्लोक के साथ अपना संबोधन समाप्त किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि समाज में गलत सूचना के कारण लोग स्थिति को गलत मान लेते हैं और आज की स्थिति पहले जैसी गंभीर नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि महिला सशक्तिकरण से अधिक प्रभावी विकास का कोई साधन नहीं है। न्यायमूर्ति नजीर राजनीतिक रूप से संवेदनशील अयोध्या भूमि विवाद और तीन तलाक का मुद्दा और निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार घोषित करने समेत कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे हैं।
जस्टिस सैयद अब्दुल नजीर ने अपने आखिरी संबोधन में भी एक नजीर बना दी। वो नजीर यह कि धर्म उन्हें नष्ट कर देता है जो इसे नष्ट करते हैं और जो धर्म की रक्षा करते हैं, धर्म उनकी रक्षा भी करता है। जस्टिस सैयद अब्दुल नजीर की ये आखिरी पंक्तियां जज समुदाय के लिए केवल एक नजीर नहीं नसीहत भी थी। जहां जिसको जो समझना था वो समझ लिया होगा।
जस्टिस नजीर ने संस्कृत का वो श्लोक कुछ इस तरह पढ़ा, ‘धर्मे सर्व प्रतिष्ठा प्रतिष्ठम्, तस्मद धर्म प्रवदंति धर्म एव हतोहंति धर्मो रक्षिति रक्षितः’जस्टिस नजीर ने इस श्लोक के मायने भी समझाए। जो धर्म की रक्षा करते हैं धर्म उनकी रक्षा करता है, जो धर्म को नष्ट करते धर्म उनको नष्ट कर देता। जस्टिस नजीर ने चीफ जस्टिस सहित सभी जज समुदाय को समझा दिया कि धर्म को बचाने की जिम्मेदारी तुम्हारी है, अगर तुमने धर्म को नहीं बचाया तो धर्म तुम्हें नष्ट कर देगा। जस्टिस नजीर इन दो पंक्तियों से एक बड़ा चैलेंज और चुनौती देकर गए हैं। जज समुदाय अब भी न समझे जो उनका कोई दोष नहीं होगा। जस्टिस नजीर ने यंग लायर्स को आगे लाने, बहस का मौका देने की वकालत की। यंग लायर्स की एनर्जी की तारीफ की। उन्होंने सीनियर्स से कहा कि वो जूनियर्स के मेंटोर बनें।