Hindi News

indianarrative

Karnataka: बुर्का पहनकर ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने वाली लड़की को जान से मारने की धमकी!

Karnataka में बुर्का पहनी लड़की ने लगाए 'जय श्री राम' के नारे,मिली धमकी

Karnataka से एक ख़बर सामने आ रही है,जिसमें कहा गया है कि बुर्के में लड़की ने लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे,जिसके बाद उस लड़की और उसकी दोस्त को जान से मारने की धमकी मिली। हालांकि स्थानीय पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Karnataka पुलिस ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने वाली लड़की औऱ उसकी दोस्त को धमकी देने वाले आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया और कड़ी पूछताछ की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से कड़ी पूछताछ के बाद उसने कहा कि जब इन दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा तो उसे काफी गुस्सा आया और उसने इन दोनों को जान से मारने की धमकी दे दी।

आरोपी एक ऑटो चालक है

आरोपी की पहचान ऑटो चालक नेयाज खान के तौर पर हुई है। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस और तथ्य जांच विंग बेंगलुरु के कोनाणाकुंटे इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी नेयाज खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने सोशल मीडिया पर जैसे ही इस तरह का वीडियो देखा उसने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली।हालांकि तलाघट्टापुरा पुलिस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच में जुट गई है।

दरअसल, Karnataka के तलाघट्टापुरा में बुर्का पहने लड़की और टोपी पहने युवक को ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हुए दिखाने वाला एक वीडियो वायरल होने के बाद, आरोपियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर धमकी दी कि अगर उन्होंने दोबारा इस पोशाक में ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने की हिम्मत की तो उनके टुकड़े कर दिए जाएंगे।

वहीं, आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। ‘द राइट विंग गाइ’ नाम से जाने वाले एक सोशल मीडिया यूजर ने बाद में बेंगलुरु पुलिस को टैग करते हुए धमकी भरा वीडियो पोस्ट किया और कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल,बुर्का पहनी लड़की ने जो नारे लगाए वो इस प्रकार हैं,’अरे दिल दिमाग में एक ही नाम, जय श्री राम, जय श्री राम’। इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते ही वीडियो वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें-G20 शिखर सम्मलेन के लिए सजकर तैयार है दिल्ली, कभी नहीं दिखी होगी राजधानी ऐसी, देखें तस्वीरें