Hindi News

indianarrative

चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ से दहशत, रद्द की गईं 100 से भी ज्यादा ट्रेनें, देखें लिस्ट

चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ से दहशत

आंध्र प्रदेश में चक्रवात जवाद के कहर के मद्देनजर विशाखापत्तनम और श्रीकाकुलम जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। जवाद तूफान को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र तेज होकर चक्रवाती तूफान जवाद में जल्द बदल सकता है। आईएमडी ने कहा है कि ये तूफान शनिवार सुबह उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटों तक पहुंच सकता है।

ओडिशा, आंध्र प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी से बहुत भयानक बारिश होने की आशंका है। जिससे निचले इलाकों में बाढ़ की संभावना है। चक्रवात जवाद के खतरे को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल ने 100 से भी ज्यादा ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया है। चक्रवात जवाद की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर को देखते हुए एनसीएमसी की बैठक में सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है। इसके लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात करने का निर्देश दिया गया है।

जवाद के कारण रद्द की गई ट्रेनों की पूरी लिस्ट-

1. दिनांक 02.12.2021 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस

2. दिनांक 03.12.2021 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22644 पटना-एर्णाकुलम एक्सप्रेस

3. दिनांक 03.12.2021 को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस

4. दिनांक 03.12.2021 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12876 आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस

5. दिनांक 03.12.2021 को पुरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस

6. दिनांक 04.12.2021 को पुरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12815 पुरी-आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस

7. दिनांक 04.12.2021 को भुवनेश्वर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20817 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस