मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा में 32 सीट जीत कर बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है। यहां भी कांग्रेस को करारी हार का मुह देखना पड़ा और पार्टी को सिर्फ पांच सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। वहीं, एन बीरेन सिंह दूसरी बार मणिपुर के मुख्यमंत्री बनेंगे। बीजेपी ने आज विधायक दल की बैठक में यह मुहर लगाई।
मणिपुर के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) को आज इंफाल में मणिपुर भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से राज्य का मुख्यमंत्री चुना गया। जिसके बाद वो दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, ये बहुत ही अच्छा निर्णय है, ये सुनिश्चित करेगा कि मणिपुर में एक स्थिर और जिम्मेदार सरकार हो जो आगे निर्माण करेगी क्योंकि केंद्र पीएम मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर राज्यों पर विशेष ध्यान देता है।
Manipur's acting CM N Biren Singh unanimously elected as the Chief Minister of the State in the Manipur BJP legislature party meeting, in Imphal today. pic.twitter.com/KU57xu5nW6
— ANI (@ANI) March 20, 2022
आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू मणिपुर के नवनिर्वाचित बीजेपी विधायकों के साथ बैठक में शामिल होने के लिए रविवार को इंफाल पहुंचे थे। मणिपुर में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए सीतारमण को केंद्रीय पर्यवेक्षक और रिजिजू को सह-पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। इसके अलावा केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेन्द्र यादव, बीजेपी के राज्यसभा सदस्य लैशेम्बा सनाजाउबा और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भी इंफाल पहुंचे थे। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को एन बीरेन सिंह के आवास पर उनसे मुलाकात की थी।
बदा दें कि, बीजेपी और कांग्रेस के बाद एनपीपी को 7, एनपीएफ को 7 व अन्य के खाते में 11 सीटें गई हैं। वहीं, चुनाव जीतने के बाद एन बीरेन सिंह दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी।