PM Modi के शासन काल में MBBS के 110% सीटों में बढ़ोतरी हुई है।वहीं इस दौरान पीजी की सीटों में भी 117 फीसदी की बृद्धि हुई है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने संसद में एक सवाल के जवाब में दी है।
देश में 2014 से पहले की कुल MBBS सीटों की तुलना में 2023 तक 110 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को संसद को बताया कि 2014 के बाद देश में एमबीबीएस सीटों में 110 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
मोदी सरकार में मेडिकल के सीटों में बढ़ोतरी
डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा कि 2014 से पहले देश में MBBS की कुल सीटें 51348 थीं, जो अब बढ़कर 107948 हो गई हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि पीजी सीटों में भी 117 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 2014 से पहले देश में 31,185 पीजी सीटें थीं, जो अब बढ़कर 67,802 हो गईं हैं।
संसद में सवालों के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का जवाब
दरअसल, असम के धुबरी संसद का प्रतिनिधित्व करने वाले लोकसभा के सदस्य बदरुद्दीन अजमल ने देश में मेडिकल की सीटों को लेकर एक सवाल किया था। जिसके जवाब में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने इन सवालों का जवाब आंकड़ों में रखते हुए दिया।
मोदी सरकार में मेडिकल कॉलेजों में भी हुई वृद्धि
साथ ही मंडाविया ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या में भी वृद्धि हुई है । जिसके चलते MBBS की सीटें भी बढ़ीं हैं। इस सरकार के दौरान मेडिकल कॉलेजों में 82% की वृद्धि हुई है। 2014 से पहले देश में कुल 387 मेडिकल कॉलेज थे, जो अब बढ़कर 704 गए हैं।
यह भी पढ़ें-किसे जाता है National flag को डिडाइन करने का क्रेडिट? जानिए उस शख्सियत के जीवन से जुड़ी 10 बड़ी बातें।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…