मोदी सरकार (Modi government) ने हाल ही में महिलाओं के लिए नई योजना शुरू की है। वैसे ये योजना कई मायनों में फिक्स्ड डिपॉजिट से बढ़िया है। दरअसल, यह नई स्किम कई बैंकों और पोस्ट ऑफिस पर 2 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज से ज्यादा ब्याज दे रही है। इस योजना का ऐलान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 के दौरान किया था।
कब किया गया था योजना का ऐलान?
मोदी सरकार की तरफ से केंद्रीय बजट में घोषित महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र 2023 योजना शुक्रवार से लागू की गयी है। शुक्रवार को राजपत्र अधिसूचना के प्रकाशन के साथ इसे अधिसूचित किया गया। महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (Mahila Samman Saving Certificate) एक बार की छोटी बचत योजना है जो दो साल के लिए पेश की जाएगी। केंद्रीय बजट (union budget) में योजना की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा था कि इसे मार्च 2025 तक दो साल की अवधि के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह योजना आंशिक निकासी विकल्प के साथ 7.5 प्रतिशत की निश्चित ब्याज दर पर दो साल के कार्यकाल के लिए महिलाओं या लड़कियों के नाम पर 2 लाख रुपये तक की जमा सुविधा प्रदान करेगी।
ये भी पढ़े: Modi Government इनके खाते में डायरेक्ट Transfer करेगी इतना पैसा, फटाफट लिस्ट में चेक करें अपना नाम
ब्याज तिमाही आधार पर जोड़ा जाएगा
योजना के तहत न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 2 लाख रुपये तक की राशि जमा की जा सकती है। इस योजना के तहत खोला गया खाता एकल धारक खाता होगा. 7.5 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज तिमाही आधार पर जोड़ा जाएगा और खाते में जमा किया जाएगा। जमा की तारीख से दो साल पूरे होने पर जमा परिपक्व हो जाएगा। खाताधारक खाता खोलने की तारीख से एक वर्ष की समाप्ति के बाद, लेकिन उसकी परिपक्वता से पहले एक बार पात्र शेष राशि का अधिकतम 40 प्रतिशत तक निकालने के लिए पात्र होगा।
कितना ब्याज मिलेगा ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस योजना में निवेश पर एक साल में 15,427 रुपये ब्याज मिलेगा, जबकि दो साल में यह 32,044 रुपये ब्याज होगा। यानी दो साल में दो लाख रुपये निवेश करने पर कुल 2,32 लाख रुपये मिलेंगे
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…