राष्ट्रीय

इतने लाख लोगो की जान बचा पाएगा Modi सरकार का जल जीवन मिशन, 101 अरब डॉलर की होगी बचत

जल जीवन मिशन (Modi) कितना कारगर साबित हो सकता है, इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की नई स्टडी काफी सकारात्मक बातें कहती है। हम सब जानते हैं कि नरेंद्र मोदी सरकार ने जल जीवन मिशन को सभी घरों तक स्वच्छ जल पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर शुरू किया था। अब डब्ल्यूएचओ की स्टडी में ये पाया गया कि अगर इस मिशन के लक्ष्य को हासिल कर लिाय जाता है, तो डायरिया (अतिसार) से होने वाली करीब चार लाख मौतों को रोका जा सकता है। ये जल जीवन मिशन के महत्व को बताने के लिए काफी है। मोदी सरकार ने 2019 में जल जीवन मिशन की शुरुआत की थी। इसका मकसद ग्रामीण क्षेत्रों के सभी घरों में अगले साल तक नल से स्वच्छ जल पहुंचाना है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 62 फीसदी ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचाने के लिए पाइप लाइन कनेक्शन दिया जा चुका है।

दरअसल डब्ल्यूएचओ (WHO) ने पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के कहने पर ये स्टडी किया है। मंत्रालय ने डब्ल्यूएचओ से भारत में सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति बढ़ाने से स्वास्थ्य संबंधी फायदे और आर्थिक बचत पर स्टडी करने को कहा था। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि हर घर तक सुरक्षित पीने का पानी पहुंच जाए, तो भारत में करीब 4 लाख जानें बच सकती हैं। हम ये जानते है कि डायरिया गंदे पानी की वजह से होने वाली बीमारी है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 62 प्रतिशत ग्रामीण घरों में नल से जल की आपूर्ति की व्यवस्था की जा चुकी है। अध्ययन के अनुसार जल जीवन मिशन से डायरिया से लगभग 1.4 करोड़ दिव्यांगता समायोजित जीवन वर्षों (डीएएलवाई) को बचाया जा सकता है। डीएएलवाई की गणना मृत्यु के समय की आयु को अधिकतम संभावित आयु से घटाकर की जाती है।

हर दिन 6.66 करोड़ घंटों की होगी बचत

डब्ल्यूएचओ का अनुमान है कि इससे भारत को लगभग 101 अरब डालर का फायदा होगा। स्वास्थ्य के मोर्चे पर इन लाभों के साथ सामाजिक स्तर पर भी जलजीवन मिशन बड़ा असर डालने वाला है। डब्ल्यूएचओ का अध्ययन बताता है कि हर घर में टैप से पानी की आपूर्ति महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं, क्योंकि इससे उन्हें पानी की व्यवस्था में जो समय खपाना पड़ता है, उसमें हर दिन 6.66 करोड़ घंटों की बचत होगी।

यह भी पढ़ें: भारत ने चीन को चटाई धूल, PM Modi के मास्टरस्ट्रोक से घबराया ड्रैगन

अध्ययन के निष्कर्षों को जलआपूर्ति और स्वच्छता से संबंधित डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ के साझा कार्यक्रम के सहप्रमुख रिचर्ड जांस्टन ने सामने रखा। जांस्टन ने कहा कि अगर दुनिया को पेयजल और स्वच्छता के संदर्भ में सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करना है तो यह भारत के बलबूते ही होगा। इसके दो कारण हैं- जनसंख्या और आकार। चूंकि आबादी के मुकाबले में भारत दुनिया में सबसे आगे हो गया है इसलिए जो कुछ भारत में होगा, वह पूरी दुनिया के लिए अहम होगा।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago